यूपी में जीत हासिल करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की बैठक बुलाई | इसके बाद राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा भी सौंप दिया |
इस्तीफा सौंपते हुए योगी आदित्यनाथ, फोटो-pnp |
लखनऊ। यूपी में एक बार फिर योगी सरकार को प्रचंड बहुमत मिल चूका है । इस चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी मिथकों को तोड़कर एक इतिहास रच दिया है।
यूपी में 37 साल बाद कोई पार्टी लगातार दोबारा सरकार सत्ता में आई है। यूपी में बड़ी जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई। इसके बाद उन्होंने राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा भी सौंप दिया।
योगी के कैबिनेट बैठक में सभी मंत्रियों ने एक-दूसरे को जीत की बधाई दी। चर्चा है कि होली से पहले योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लड़े गए चुनाव ने उनके नाम पर पहले ही मुहर लग चुकी है। अब विधायक दल की बैठक में नेता चुनने की सिर्फ औपचारिकता पूरी करनी बाकि है। माना जा रहा है कि दिल्ली में मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों के नाम पर मुहर लगेगी।
भाजपा को मिलेगा सरकार बनाने का न्योता
यूपी में भाजपा ने 255 सीटों के पर जीत दर्ज की है जबकि सहयोगी दलों को मिलाकर 273 सीटें भाजपा गठबंधन को मिली है। वहीं समाजवादी पार्टी को 111 सीटों पर जीत मिली है जबकि सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक दल को 8 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 6 सीटें मिली है। इस लिहाज से भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है और उसे ही सरकार बनाने का बहुमत है, लिहाजा भाजपा को यूपी मे दोबारा सरकार बनाएगी।
बैठक में योगी सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री शामिल हुए
कैबिनेट बैठक में योगी सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री शामिल हुए। हालांकि, सरकार के कई सारे कैबिनेट मंत्री हार चुके है। उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत कई कैबिनेट मंत्रियों और राज्य मंत्रियों को हार का मुंह देखना पड़ा है। मोदी सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा भी हार गए हैं। हारने वालों में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, शिक्षा राज्य मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी, राज्यमंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार का भी नाम शामिल है।