बक्सर निर्माणाधीन विद्युत ताप परियोजना में लगा रक्तदान शिविर

बक्सर निर्माणाधीन विद्युत ताप परियोजना में लगा रक्तदान शिविर

चौसा स्थित बक्सर ताप विद्युत परियोजना में रेड क्रॉस सोसाइटी बक्सर के सहयोग से आज शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया| 

पूर्वान्चल न्यूज़ प्रिंट

चौसा (बक्सर) । चौसा स्थित बक्सर ताप विद्युत परियोजना में रेड क्रॉस सोसाईटी बक्सर के सहयोग से आज शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 


जिसका उद्घाटन एसटीपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव सूद द्वारा किया गया। श्री सूद ने रक्तदान को एक पुण्य कर्म एवं महादान बताया एवं एसटीपीएल एवं एल एण्ड टी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने का आह्वान किया। 

उन्होंने इसकी महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया की यह कैसे गम्भीर रूप से बीमार एवं दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद में सहायक हो सकता है। शिविर में इच्छुक रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान के पूर्व मे० हेल्पेज इण्डिया के डॉक्टर श्री देवेन्द्र प्रसाद पाठक द्वारा उनका मेडीकल परिक्षण किया गया तत्पश्चात् रक्तदान के लिए योग्य पाए गए रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया । 


एसटीपीएल एवं एल एण्ड टी के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा किये गए रक्तदान से 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर मानव संसाधन प्रमुख आर एन बनर्जी सहित एसटीपीएल के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे। रक्तदाताओं को उनके इस पुण्य कार्य के लिये आभार व्यक्त किया गया एवं स्मृति चिन्ह् के साथ प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। 

शिविर में मानव संसाधन विभाग के महेन्द्र सिंह वर्मा, उप प्रबन्धक संजय राय, कनि० अधिकारी आकांक्षा राज की देख-रेख में सम्पन्न हुआ।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें