विपणन विभाग की लापरवाही के कारण सकलडीहा तहसील के दस हजार से अधिक गरीब कार्ड धारकों को खाद्यान के साथ तेल नमक दाल और चना नहीं मिल पायेगा। जिसे लेकर कार्डधारकों में आक्रोश है |
सांकेतिक फोटो, file Image |
चंदौली, सकलडीहा। विपणन विभाग की लापरवाही के कारण सकलडीहा तहसील के दस हजार से अधिक गरीब कार्ड धारकों को खाद्यान के साथ तेल नमक दाल और चना नही मिल पायेगा। जिसे लेकर कार्डधारकों में आक्रोश है। उधर विभागीय अधिकारियोंं ने डिमांड भेजने की बात कही है। मिलने पर होली से पूर्व वितरण कराने का आश्वासन दे रहे है।
जनपद में 3 लाख 30 हजार 314 अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी के कार्डधारक है। जिनमें 50 हजार 950 अन्त्योदय और 2 लाख 79 हजार 364 पात्र ग्रहस्थी के कार्ड धारक है। विपणन विभाग के एक अधिकारी की लापरवाही के कारण जिले में 20 से 25 हजार कार्ड धारक योजना से वंचित हो जायेंगे।
जिसमें तहसील के सकलडीहा ब्लॉक में कुल 46 हजार 735 कार्ड धारकों के सापेक्ष 40 हजार 211 कार्ड धारकों को खाद्यान जारी हुआ है। कुल 109 दुकानदारों के यहां 6524 कार्ड धारक योजना का लाभ नही ले पायेंगे। वही धानापुर में 39 हजार 618 कार्ड धारकों के सापेक्ष 32 हजार 281 कार्ड धारकों को खाद्यान जारी हुआ है। 99 वें दुकानों पर 7 हजार 37 लाभार्थी वंचित रह जायेंगे।
इसी प्रकार चहनिया में 36 हजार 749 कार्ड धारक के सापेक्ष 33 हजार 176 कार्डधारकों को होली पर खाद्यान मिल पायेगा। शेष सौ दुकानदारों के यहां 3 हजार 573 गरीबों को खाद्यान से वंचित हो जायेंगे। इस बावत पूर्ति निरीक्षक केके मिश्रा ने बताया कि छूटे लोगों के लिये डिमांड भेजा गया है। संभवरू होली से पूर्व वितरण कराने का प्रयास रहेगा।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें