दानापुर- दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर चौसा स्टेशन व 78 ए गेट के बीच डाउन ट्रैक के समीप एक 45 वर्षीय युवक का शव मिला |
सांकेतिक फोटो: pnp |
चौसा (बक्सर)। दानापुर- दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर चौसा स्टेशन व 78 ए गेट के बीच डाउन ट्रैक के समीप एक 45 वर्षीय युवक का शव मिला। इस घटना की सूचना रेल कर्मियों द्वारा स्थानीय स्टेशन मास्टर को दी गई। वही स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को सूचित किया गया। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को उठा, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
रेल कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार चौसा स्टेशन व 78 ए गेट के बीच पेट्रोलिंग के दौरान पोल संख्या 673/4 व 6 के पास शव दिखा, देखने से युवक किसी ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गई हो। इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी, जिसके बाद सूचना जी आरपी को दी गई।
सूचना पहुंची पुलिस द्वारा शव की पहचान करायी गई। उसके बाद पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस सम्बंध में जीआरपी प्रभारी रामाशीष प्रसाद ने बताया ट्रैक के पास युवक के शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पहचान के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
युवक चौसा के हादीपुर गनब का रहने वाला जगनारायण सिंह है। घरवालों के बताने के अनुसार विगत सोमवार की शाम जगनारायण सिंह यूपी के किसी गांव पुराने ट्रैक्टर खरीदने हेतु देखने गए थे। जहा लौटते समय ट्रेन से गिरने से हादसा हो गया हो।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें