शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि भाजपा की इस जीत में बसपा प्रमुख मायावती - ओवैसी का योगदान है ,मैं इनके लिए भारत रत्न ,पद्मश्री अवार्ड के लिए सिफारिश करता हूँ |
शिव सेना के संजय राउत, फोटो:PNP |
नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में हुए विधान सभा चुनाव में 4 राज्यों में भाजपा को बड़ी सफलता मिली है। इसे लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि भाजपा की इस जीत में बसपा प्रमुख मायावती और ओवैसी का बहुत बड़ा योगदान है ,मैं इनके लिए भारत रत्न ,पद्मश्री अवार्ड के लिए सिफारिश करता हूँ।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि आपकी इस बड़ी ख़ुशी में मैं भी शामिल हूँ लेकिन भाजपा (राष्ट्रवादी पार्टी ) की दुर्गति भी उसी तरह से पंजाब में हुई है, जिस तरीके से यूपी में कांग्रेस और शिवसेना की हुई है। संजय राउत ने इसी क्रम में कई तंज कसे और कहा कि यूपी ,उत्तराखण्ड और गोवा में तो आपकी ही सरकार थी, फिर भी उत्तराखडं के मुख्यमंत्री ,गोवा में दो उपमुख्यमंत्री और यूपी में भी कई मंत्रियों ने हार का सामना किया है।
उन्होंने कहा कि यूपी में तो आपकी सरकार है, फिर भी अखिलेश यादव पहले की अपेक्षा तीन गुनी सीटों पर विजयी हुए। वोट प्रतिशत भी बढ़ा है। पंजाब में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत कई दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार किया लेकिन भाजपा की जो दुगति हुई वह देखने लायक है। भाजपा जो की एक राष्ट्रवादी पार्टी है उसे पंजाब ने एक सिरे से नकार दिया।
मायावती और ओवैसी की वजह से ही भाजपा ने इतनी बड़ी जीत हासिल की है। इनको पद्मश्री /भारत रत्न से नवाजा जाना चाहिए। इसकी मैं सिफारिश करता हूँ। आपको बता दें कि यूपी चुनाव में कांग्रेस और बसपा का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा है। बसपा को एक और कांग्रेस को दो सीटों पर ही संतोष करना पड़ा।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।