मुखिया के निधन पर यादव महासभा ने की शोक सभा

मुखिया के निधन पर यादव महासभा ने की शोक सभा

सिमरी प्रखंड के नियाज़ीपुर पंचायत के मुखिया कवली देवी के निधन पर युवा यादव महासभा द्वारा डाकबंगला में शोक-सभा का आयोजन किया गया|

मुखिया के निधन पर यादव महासभा ने की शोक सभा, फोटो-pnp

बक्सर ,पीएनपी। सिमरी प्रखंड के नियाज़ीपुर पंचायत के मुखिया कवली देवी के निधन पर युवा यादव महासभा द्वारा डाकबंगला में शोक-सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महासभा के जिला अध्यक्ष एवम अधिवक्ता डॉ. मनोज कुमार यादव पूर्व जिला पार्षद के अध्यक्षता में संपन्न किया गया।

उक्त शोकसभा में डा. यादव ने कहा कि मुखिया कवली देवी बहुत संघर्ष के बाद नियाज़ीपुर पंचायत की मुखिया बनी थी। उनसे उस गांव के साथ नियाज़ीपुर पंचायत के लोगों की भारी उम्मीद थी, जिसको लेकर पूरे पंचायत के साथ पूरे जिले में शोक की लहर है।
मुखिया कवली देवी को कैंसर की शिकायत थी जिसको लेकर छात्र राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजीत कुमार यादव ने देश के हर कोने में इलाज के लिए प्रयासरत रहे लेकिन भगवान के आगे किसी का नहीं चला और अंत में उनका देहांत हो गया।

शोक सभा में सुनील कुमार मालाकार, इंजीनियर नीतीश कुमार उपाध्याय, ठाकुर प्रसाद कानू, कन्हैया प्रसाद मालाकार, मंगल देव पासवान, विनोद कुमार सिंह, रामेश्वर चौहान, बबन राम, शंकर पासवान, विशाल सिंह, सत्येंद्र पासवान, राजेंद्र सिंह, सुनील सिंह, हृदयानंद मिश्र, कपिल मुनि ठाकुर,चंद्रदेव सिंह, बैजनाथ यादव, सुरेंद्र प्रसाद, हरेंद्र पासवान के अलावे भारी संख्या में लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें