बिहार दिवस पर बच्चों ने निकाली जन जागरूकता रैली

बिहार दिवस पर बच्चों ने निकाली जन जागरूकता रैली

बिहार दिवस के अवसर पर नाश मुक्ति व जल जीवन हरियाली को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी। नशा मुक्त बिहार बनाने का अपील करते हुए बच्चों ने गांवों में भ्रमण कर पृथ्वी को हरा भरा बनाने का भी संदेश दिया|

कार्यक्रम में शामिल बच्चे व अध्यापक, फोटो-pnp
बक्सर-चौसा,पीएनपीजिले के सभी स्कूलों में बिहार दिवस के अवसर पर मंगलवार को नाश मुक्ति व जल जीवन हरियाली को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी। जिसमे नशा मुक्त बिहार बनाने का अपील करते हुए बच्चों ने गांव भ्रमण कर पृथ्वी को हरा भरा बनाने का भी संदेश दिया। स्कूली शिक्षकों ने पौधारोपण व जल संरक्षण को लेकर बच्चों को जल बचाने का संकल्प दिलाया गया।

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिया हुआ संदेश पत्र कई धर्मो संस्कृतियों की पावन भूमि बिहार देश और दुनिया में परिश्रम और जुझारूपन के लिए जाना जाता है। बिहार का अतीत शानदार और गौरवशाली रहा हैं। उसका वर्तमान हम सब मिलकर गढ़ने में लगे हैं। इन विचारों के अलावा बिहार हैं हम सबका मान,बच्चे पढ़कर आगे बढ़कर,बढ़ायेंगे इसका सम्मान के संदेश को पढ़कर बच्चों को अच्छा बिहार बनाने में पढ़ाई के साथ आगे बढ़ने का सीख दी गई, साथ ही लगातार जलवायु में हो रहे परिवर्तन को देखकर जल को बचाने के लिए सुझाव दिया गया।

स्कूलों में बीआरपी विनोद पांडेय के नेतृत्व में जल जीवन हरियाली से संबंधित चित्रांकन व रंगोली बनाकर सन्देश दिया। इस अवसर पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय देवढि़यां में शिक्षक धनंजय मिश्र, उतड़ी कला स्कूल में रमेश कुमार, मंगराव में मनोरमा कुमारी के अलावा क्षेत्र के बारुपुर, कजरिया, कठजा, हंकारपुर, ईंटवा, राजपुर, जलहरा सहित अन्य स्कूलों में भी बच्चों को संदेश दिया गया।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें