शादी के छह माह भी नहीं बीते की ससुरालवालों ने दहेज़ के लिए कर दी बहु की हत्या

शादी के छह माह भी नहीं बीते की ससुरालवालों ने दहेज़ के लिए कर दी बहु की हत्या

शादी के छह माह भी नहीं बीते कि ससुरालवालों ने दहेज़ के लिए कर दी बहु की हत्या कर दी| यह मामला है जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव की| मृतिका के भाई ने पति के साथ सास-ससुर, ननद पर  प्राथमिकी दर्ज कराई|

शादी के छह माह भी नहीं बीते की ससुरालवालों ने दहेज़ के लिए कर दी बहु की हत्या
बक्सर | जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव में शादी हुए अभी छह माह भी नहीं बीते थे कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए एक नवविवाहिता की हत्या कर दिया। इस घटना में मृतिका के भाई ने पति के साथ सास-ससुर, ननद पर प्राथमिकी करायी गई है।

  इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं, मृतका के भाई के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में पति समेत चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले में सास को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं, अन्य की तलाश जारी है।

टना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मृतका के भाई औद्योगिक थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर निवासी स्वर्गीय श्रीभगवान गुप्ता के पुत्र दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी बहन सोनी कुमारी की शादी 27 नवंबर 2021 को सिकरौल थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव निवासी निर्मल साह के पुत्र धीरज कुमार से हुई थी। इस दौरान उन्होंने यथासंभव उपहार बहन के ससुराल वालों को दिए थे। शादी के एक माह तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा लेकिन उसके बाद बहन के पति धीरज कुमार, ससुर निर्मल साह, सास कुसुम देवी तथा ननद पूजा कुमारी के द्वारा ढाई लाख रुपये नगद, स्वर्णाभूषण आदि के लिए सोनी को प्रताड़ित किया जाने लगा। 


इस बात की शिकायत सोनी ने मायके वालों से कई बार की थी, जिस पर समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया गया तथा यह उम्मीद की जा रही थी अब सब कुछ ठीक हो जाएगा। इसी बीच शुक्रवार को किसी ने यह सूचना दी कि उनकी बहन के साथ कोई अनहोनी हो गई है। सूचना के आलोक में सभी भागे-भागे बहन के ससुराल बेलहरी पहुंचे जहां उन्होंने बहन को उसके बेडरूम में मृत पाया। उसके गले पर रस्सी के निशान थे।

 तत्काल इस बात की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया। मामले में पति, सास-ससुर, ननद समेत चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी हेतु आवेदन थाने में दिया गया है। सिकरौल थानाध्यक्ष  संजीव कुमार का कहना है कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सास कुसुम देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि, अन्य सभी के गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। जबकि बताया कि घटना के बाद से अन्य लोग फरार है।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।