डा. मनोज कुमार यादव ने कहा, महादलित परिवार किसी तरह जुगाड़ से ठंड,गर्मी व बरसात झेलते है, इन निचले पायदान वालो को भूमि दी जानी चाहिए|
● अंचल की जांच को पहुंचे DCLR ने आवेदन ले कहा भूमि की तलाश कर मुहैया करायी जाएगी भूमि
चौसा (बक्सर) | शुक्रवार की दोपहर अंचल कार्यालय पर दो दर्जन से ऊपर महादलित परिवार पहुंच धरने पर बैठ, मुझे भूमि चाहिए, हमलोगों के परिवार आसमान को छत से ढकना चाहता है। इनके हाथों में आवेदन भी थे। जबकि, इसका नेतृत्व पूर्व जिला पार्षद युवा अधिवक्ता कल्याण समिति संघर्ष मोर्चा के संयोजक डा मनोज कुमार यादव कर रहे थे। इनकी आवाज कार्यालय में बैठे अधिकारियों तक पहुंची तो बाहर निकल उनकी समस्या सुनने पहुंचे। उस दौरान भूमि सुधार उपसमाहर्ता प्रेमकांत सूर्य तक पहुंची। जिन्होंने पहले सीओ बृज बिहारी प्रसाद को उनके आवेदन लेने का निर्देश दिया। फिर उनकी समस्या सुनने लगे।
डा मनोज कुमार यादव ने बताया मामला खिलाफतपुर महादलित बस्ती का जहां महादलित परिवारों को बसने के लिए जमीन नहीं है खास तौर पर राजनीति करने वाले व्यक्ति आज तक इन लोगों को नजदीक से जाकर नहीं देखा है। इधर अंचल कार्यालय की जांच को पहुंचे भूमि सुधार उप समाहर्ता प्रेमकांत सूर्य ने जहा धरना दे रहे महादलित के लोगों को आश्वासन दिया गया कि बिहार सरकार की जमीन यदि है तो उसको बंदोबस्त किया जाएगा नहीं तो सरकार की क्रय नीति के तहत आप लोगों को जमीन बसने के लिए मुहैया कराई जाएगी।
इस धरने में खूंटी मुसहर, बिहारी मुसहर, पुष्पा देवी, संतोष मुसहर, मीरा देवी, प्रजा मुसहर, नगेंद्र मूसहर, सुंदरी देवी, देसी देवी, चंद्रावती देवी, धन मनुदेवी, मोहन मूसहर, सुभाष मुसहर, जितेंद्र मुसहर, सीताराम ऊंचाहार मुसहर, विनोद ऊंचाहार, गोदी देवी, सोरठी देवी, आनंदम मुसहर, सम्राट मुसहर, मनोज मूसहर, दुखी मुसहर, तारा देवी, रवि मुसहर, सुरेंद्र मुसहर के अलावा कई दर्जन बस्ती की महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।