योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे| इसके मद्देनज़र राज्य के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायज़ा लिया|
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का लिया जायज़ा । फोटो-ANI |
लखनऊ, पीएनपी । उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके मद्देनज़र शनिवार को राज्य के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायज़ा लिया।
शपथ ग्रहण समारोह स्थल, साभार फोटो-ANI |
बता दें कि 37 साल पुराना मिथक तोड़ते हुए इतिहास रचने वाले योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में भाजपा सरकार के लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए 25 मार्च को शहीद पथ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में शपथ ग्रहण (BJP Oath Ceremony) समारोह आयोजित किया जायेगा। इस समारोह में योगी आदित्यनाथ के साथ अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे। मंत्रिमंडल में महिलाओं और युवाओं को खास तवज्जो मिलने की उम्मीद जताई गयी है। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर बाद आयोजित होना सुनिश्चित किया गया है।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई दिग्गज होंगे शामिल
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्र सरकार के कई मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, संघ और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होएं की पूरी उम्मीद है।
अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में प्रस्तावित शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. मंत्रिमंडल के स्वरूप को लेकर योगी की पार्टी नेतृत्व के साथ मन्त्रणा भी हो चुकी है। यूपी में सरकार गठन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को क्रमशः पर्यवेक्षक व सह पर्यवेक्षक बनाया गए है। खबर है कि कार्यवाहक मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर के होली समारोह से वापस लौटने के बाद शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें