कोरोना महामारी में अभिभावक खो चुके बच्चों को पीएम केयर स्कीम के तहत केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन

कोरोना महामारी में अभिभावक खो चुके बच्चों को पीएम केयर स्कीम के तहत केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन

कोरोना महामारी में अपने अभिभावकों को खो चुके बच्चों को केंद्रीय विद्यालयों में पीएम केयर स्कीम फंड के तहत एडमिशन दिया जाएगा| 

सांकेतिक फोटो-केंद्रीय विद्यालय लोगो

नई दिल्ली। कोरोना महामारी में अपने अभिभावकों को खो चुके बच्चों को केंद्रीय विद्यालयों में पीएम केयर स्कीम फंड के तहत एडमिशन दिया जाएगा। 

जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी में अपने अभिभावकों को खोने वाले बच्चों को केंद्रीय विद्यालयों में पीएम केयर स्कीम फंड के तहत एडमिशन दिया जाएगा। ताकि उनकी शिक्षा में कोई रूकावट न होने पाए।   

केंद्रीय विद्यालय उन सभी छात्र-छात्राओं को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत प्रवेश देने का निर्णय  लिया है।  जिन्होंने 1 से 12 तक किसी भी कक्षा के दौरान कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है। सभी केंद्रीय विद्यालय को इसकी सूचना दे दी गयी है। 

बता दें कि केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 28 फरवरी, 2022 से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। एडमिशन जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति पर दिया जाएगा। छात्रों को एडमिशन वीवीएन-विद्यालय विकास निधि कैटेगरी के तहत और जिस जिले में केंद्रीय विद्यालय है। वहां  जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति पर दिया जाएगा। 

डीएम द्वारा अधिकतम 10 छात्रों में से हर कक्षा में दो का चयन किया जा सकता है। सरकार के फैसले की वजह से कोरोना महामारी में अभिभावक खो चुके बच्चों को पीएम केयर स्कीम के तहत केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन से उनकी शिक्षा का रास्ता खुल गया है।  

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।