यूक्रेन में मारे गए छात्र नवीन के पिता ने कहा कि- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो-तीन दिन में बेटे का शव वापस भारत लाने का आश्वासन दिया है|
यूक्रेन में मारे गए छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञान गौंडा |
नई दिल्ली। यूक्रेन में मारे गए छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञान गौंडा के पिता ने कहा कि- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो-तीन दिन में बेटे का शव वापस भारत लाने का आश्वासन दिया है|
उन्होंने कहा कि चुकी यूक्रेन युद्ध की स्थिति में है, ऐसे में मृत बेटे का शव लाना थोड़ा मुश्किल दिख रहा है लेकिन बावजूद हम शव को लाने की व्यवस्था करेंगे। यूक्रेन में मारे गए भारतीय युवक के पिता बताते हैं कि- "जब प्रधानमंत्री ने मुझे फोन किया तो मैंने उनसे कहा कि मेरे बेटे का शव भारत वापस लाइए। तब PM नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया कि अगले 2 से 3 दिनों में शव को वापस लाने का इंतजाम किया जाएगा।"
ज्ञातव्य हो कि भारत- रूस के बीच हो रही युद्ध के दौरान गोलीबारी में खारकीव में एक भारतीय छात्र नवीन कुमार की मौत हो गई। वह कर्नाटक का रहने वाला है।मृतक छात्र नवीन के पिता ने विदेश मंत्रालय से इस मामले में गंभीरता से लेते हुए निवेदन किया था कि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र-छात्राओं की गंभीर स्थिति बन चुकी है। युवक के पिता ने भावनात्मक रूप से भी भारत में चिकित्सा शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की अपील की है ताकि भारतीय बच्चों को पढ़ाई के लिए विदेश में न जाना पढ़े।