किशुनपुरवां गांव निवासी एक बाइक सवार व्यक्ति के वाहन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों ने फोन कर एंबुलेंस 108 को बुलाया, तब एम्बुलेंस कर्मियों ने उसे कोन हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कराया |
एम्बुलेंस कर्मियों ने उसे कोन हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कराया |
चोपन, सोनभद्र। स्थानीय ब्लॉक के कोन क्षेत्र के किशुनपुरवां गांव के रहने वाले एक बाइक सवार व्यक्ति के किसी वाहन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजनों ने फोन कर एंबुलेंस 108(Up41G1070) को बुलाया तब एम्बुलेंस कर्मियों ने उसे कोन हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कराया , जहां घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि सोनभद्र जिले के चोपन ब्लॉक के क्षेत्र के कोन अंतर्गत किशुनपुरवां गांव निवासी रमेश चंद (45 वर्ष) अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी किसी वाहन से धक्का लग जाने से उनके सिर में भारी चोट पहुंच गयी। उनके घर वाले बुरी तरह से घायल रमेश चंद्र की स्थिति बिगड़ते देख परिजनों ने तत्काल एंबुलेंस 108 को फोन कर बुलाया।
तभी तत्परता बरतते हुए मौके पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मियों ने घायल व्यक्ति को लादकर कोन के सरकारी अस्पताल में ले जाकर भर्ती करा दिए। घायल व्यक्ति के समय से अस्पताल पहुंचने से उसकी जान बच गई। परिजनों ने बताया कि सरकार द्वारा एम्बुलेंस 108 की सेवा से काफी फायदा पहुंच रहा है। अगर एम्बुलेंस कर्मी समय से नहीं पहुंचते तो घायल व्यक्ति की जान नहीं बच पाती। परिजनों ने एंबुलेंस चालक आदेश व ईएमटी विजय कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
और भी हैं खबरें ..
राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। सरकारी एंबुलेंस108 की तत्परता से सोमवार को खुशबू (17) की जान बच गई। इस युवती की विद्युत करंट लग जाने से हालत चिंताजनक बन गई थी। वह एंबुलेंस 108 में लादकर उसके घर से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सोनभद्र के चोपन ब्लाक के सलखन गांव के रहने वाले दिनेश की बेटी खुशबू 17 वर्ष को विद्युत करंट के चपेट में आने से उसकी हालत तेजी से बिगड़ रही थी, तभी उसके पिता दिनेश ने एंबुलेंस 108 (UP-41,G-3345) को फोन करके इमरजेंसी में घर बुलाया।Click here 👉detail news