जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए अधिवक्ताओं द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया| मुख्य रूप से अध्यक्ष, महसचिव और संयुक्त के पदों पर लड़ाई दिख रही है|आगामी 22 अप्रैल को संघ का चुनाव कराया जाएगा|
बक्सर। जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए शुरू हुए नामांकन में आज अंतिम दिन अलग-अलग पदों के लिए के अधिवक्ताओं द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।
जिसमें निम्न पदों के लिए हुआ नामांकन :-
अध्यक्ष पद हेतु :-
1-शिवप्रकाश नारायण उर्फ शिवजी राय,
2-रामजी सिं
3-रामेश्वर वर्मा
4-रघुनाथ प्रसाद केशरी
5- बबन ओझा
महासचिव पद :-
1-महेन्द्र कुमार चौबे उर्फ मथुरा चौबे
2- विन्देश्वरी पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय
3- शशिभूषण राय
4- अजय कुमार सिंह
5- आशुतोष कुमार ओझा
6- अजय कुमार पांडेय
7- जगमेजय कुमार
8- विनोद कुमार सिंह
9- रविंद्र सिंह
संयुक्त सचिव के लिए :-
1-विजय प्रताप ओझा
2-संतोष कुमार राय
3-आशिम कुमार
4-मोहम्मद खुर्शीद उर्फ बबलू
वहीं उपाध्यक्ष और सहायक सचिव पद 3-3 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है जबकि कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 7 उम्मीदवार ने परचा भरा है। कोषाध्यक्ष पद हेतु 2 ने नामांकन किया है।
बता दें कि आगामी 22 अप्रैल को संघ का चुनाव कराया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि अध्यक्ष,महासचिव एवं संयुक्त सचिव पदों का चुनाव होगा और अन्य सभी पदों के चुनाव निर्विरोध होना तय है।
8 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच एवं उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन होगा। नामांकन वापसी की तिथि 11 अप्रैल तक निर्धारित की गई है एवं अंतिम वैध उम्मीदवारों के प्रकाशन की तिथि 12 अप्रैल तय है। मतदान 22 अप्रैल को होगा, जिसमें 1800 अधिवक्ता सदस्य मतदान करेंगे। उसी दिन मतगणना एवं चुनाव परिणाम की घोषणा भी हो जाएगी।
बक्सर। जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव 22 अप्रैल को सम्पन्न कराय जायेगा। मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल ठाकुर ने जारी निर्देश में बताया कि नामांकन 6 से 7 अप्रैल दोनों दिन किये जायेगे। नामांकन पत्रों की जांच एवं उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन 8 अप्रैल को होगा। नामांकन वापसी की तिथि 11 अप्रैल तक निर्धारित की गई है एवं अंतिम वैध उम्मीदवारों के प्रकाशन की तिथि 12 अप्रैल तय है। मतदान 22 अप्रैल को होगा, जिसमें 1800 अधिवक्ता सदस्य मतदान करेंगे। उसी दिन मतगणना एवं चुनाव परिणाम की घोषणा भी हो जाएगी।