दिनारा-बक्सर पथ पर इटाढ़ी पेट्रोल पंप के समीप तेज गति स्कार्पियो ने ऑटो में टक्कर मार दी|जिसमें सवार एक चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई|
![]() |
एक्सीडेंट का बाद सड़क जाम, फोटो-pnp |
बक्सर। दिनारा-बक्सर पथ पर इटाढ़ी पेट्रोल पंप के समीप तेज गति स्कार्पियो ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिसमें सवार एक चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।
बताया जाता है बच्ची टेम्पों से छिटक कर सड़क किनारे खाई में जा गिरी जिससे उसे गम्भीर चोट आने से घटनास्थल पर मौत हो गई। वही स्कार्पियों चालक स्कार्पियों छोड़ फरार हो गया। इस घटना को लेकर उपस्थित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी गई। प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद सड़क जाम समाप्त कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार खतिबा गांव निवासी भुखन बीन की बेटी का विवाह कृष्णाब्रह्म थाना के टुडीगंज में हुआ है। वह अपनी चार वर्ष की बेटी मीनाक्षी के साथ मायके आ रही थी। तभी बक्सर-इटाढ़ी रोड पर पेट्रोल पंप के समीप स्कॉर्पियो ने ऑटो को टक्कर मार दी। ऑटो सड़क किनारे चाट में पलट गई। इस दौरान बच्ची ऑटो से छिटक कर दूर जा गिरी, जिससे गम्भीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
स्कॉर्पियो के लोग रोहतास जिला के दिनारा गांव के रहने वाले थे। वे छठ मनाने बक्सर जा रहे थे। प्रशासन ने वाहन को जब्त कर लिया और दूसरे पक्ष के लोगों को भी पूजा के लिए सकुशल बक्सर भेज दिया। जबकि वाहन का चालक दुर्घटना के समय ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
और भी हैं खबरें ..
बक्सर। पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराने के लिए सिमरी थाने में पहुंचे युवक से घूस मांगने वाले मुंशी को जांच रिपोर्ट आने पर एसपी ने निलंबित कर दिया। वही, थाने में निजी तौर पर मुंशी का कार्य कर रहे हैं व्यक्ति को भी थाने से हटा दिया गया है। Click here 👉detail news