भाजपा के 42वें स्थापना दिवस पर प्रदेश कार्यालय पर सीएम योगी ने किया ध्वजारोहण

भाजपा के 42वें स्थापना दिवस पर प्रदेश कार्यालय पर सीएम योगी ने किया ध्वजारोहण

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा के स्थापना दिवस पर शुरू किए जा रहे सामाजिक न्याय पखवारे से समाज के वंचित और शोषित वर्गों को मजबूत करें कि भाजपा की प्रतिबद्धता को नई ऊर्जा मिलेगी |

● 7 से 20 अप्रैल तक पूरे यूपी में मनाया जाएगा सामाजिक न्याय पखवाड़ा, कार्यकर्ताओं को दी स्थापना दिवस की बधाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस मौके पर शुरू किए जा रहे सामाजिक न्याय पखवारे से समाज के वंचित और शोषित वर्गों को मजबूत करें कि भाजपा की प्रतिबद्धता को नई ऊर्जा मिलेगी।

 योगी ने भाजपा के 42वें में स्थापना दिवस पर बुधवार को अपने संदेश में कहा, " उदात्त लोकतांत्रिक व राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति सदा आज विश्व के विशालतम राजनीतिक संगठन भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की सभी प्रतिबद्ध एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं।"

 उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने संदेश में कहा, "अंतोदय से राष्ट्रोदय के सुपथ पर गतिशील भारतीय जनता पार्टी द्वारा 7 से 20 अप्रैल 22 तक पूरे देश में सामाजिक न्याय पखवारा मनाने का निर्णय अभिनंदनीय है। निःसंदेह निर्धन, वंचित, शोषित, दलित, पिछड़े वर्ग के सशक्तिकरण हेतु भाजपा की प्रतिबद्धता को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर कहा, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के निर्देशन में भाजपा द्वारा मनाया जा रहा है "सामाजिक न्याय पखवाड़ा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन  लाने में सहायक सिद्ध होगा, ऐसा मुझे विश्वास है।"

 बता दें कि भाजपा के स्थापना दिवस पर पार्टी के यहां स्थित प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आज सुबह 9:00 बजे योगी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल समेत सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस अवसर पर सुबह 10:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को डिजिटल माध्यम से सभी नेता और कार्यकर्ताओं ने भी सुना।

योगी ने शुरू किया लघु दान अभियान

भाजपा के 42 वें स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने इस मौके पर लघु दान अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह दान अभियान पार्टी को मजबूत करेगी। उन्होंने इस अभियान से जुड़कर अपने दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने स्थापना दिवस के मौके पर माइक्रो डोनेशन अभियान के साथ जुड़कर अपने दायित्व का निर्वहन किया। सेवा, समर्पण और सहयोग की भावना के साथ राष्ट्र निर्माण के इस  अभियान में आप भी अपना योगदान देकर सहभागिता सुनिश्चित करें।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें

और भी हैं खबरें ..


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीजेपी के दोबारा सत्ता में ही योगी सरकार का बुलडोजर दोबारा चल पड़ा है. बता दें कि महंत से CM बने योगी आदित्यनाथ अब यूपी के लोगों के लिए बुलडोजर बाबा भी बन चुके हैं। 
यूपी के चुनाव में ताबड़तोड़ बुलडोजर कार्रवाई को उन्होंने एक मुद्दे की तरह लोगों के सामने रखा। खबर है कि उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा जिले में सेंट एंथनी स्कूल परिसर में अवैध निर्माण पर चला सीएम योगी का बुलडोजर चल पड़ा है।  सरकारी अधिकारियों ने स्कूल में बने अवैध टीनशेड को किया ध्वस्त करा दिया है।
उल्लेखनीय हो कि चुनाव प्रचार अभियान के दौरान बुलडोजर को लेकर सपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री योगी पर कई व्यक्तिगत भी हमले किए थे । सीएम योगी की नातियों की कड़ी आलोचना करते हुए अखिलेश यादव ने उन पर कई तीखी टिप्पणियां भी की थी। Click Here 👉Detail News