बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने चुनाव में राजनीतिक दलों के चंदे की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के दावे के साथ लागू किए गए चुनावी बॉण्ड पर चिंता व्यक्त की है |
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती, photo-PNP |
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने चुनाव में राजनीतिक दलों के चंदे की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के दावे के साथ लागू किए गए चुनावी बॉण्ड पर चिंता व्यक्त की है। इसके साथ ही उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय में इसकी सुनवाई शुरू होने को लेकर उम्मीद भी जताई है।
मायावती ने कहा है कि चुनावी बॉण्ड से धनबल के खेल को और ज्यादा हवा मिल रही है। बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट करके लिखा कि कारपोरेट जगत व धन्नासेठों के धनबल के प्रभाव ने देश में चुनावी संघर्षों में गहरी अनैतिकता व असमानता की खाई तथा लेवल प्लेइंग फील्ड खत्म करके यहाँ लोकतंत्र एवं लोगों का बहुत उपहास बनाया हुआ है।
गुप्त चुनावी बॉण्ड स्कीम से इस धनबल के खेल को और भी ज्यादा हवा मिल रही है। उन्होंने आगे लिखा कि किन्तु अब काफी समय बाद सुप्रीम कोर्ट चुनावी बॉण्ड से सम्बन्धित याचिका पर सुनवाई शुरू करेगी, उम्मीद की जानी चाहिए कि धनबल पर आधारित देश की चुनावी व्यवस्था में आगे चलकर कुछ बेहतरी होगा व चुनिन्दा पार्टियों के बजाय गरीब-समर्थक पार्टियों को खर्चीले चुनावों की मार से कुछ राहत मिले।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
और भी हैं खबरें ..
युवाओं को मोबाइल छोड़ खेल पर देना चाहिए समय : अनिरुद्ध सिंह
चंदौली, सकलडीहा। तहसील क्षेत्र के बरठीं गांव में बृहस्पतिवार की देर शाम को बीपीएल प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट मैच का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया था।
जिसमे बतौर मुख्य अतिथि सीओ अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि देश व प्रदेश के युवा पीढ़ी को मोबाइल फोन पर दिनभर चैटिंग या गेम खेलने की जगह खेल कूद पर समय देना चाहिए। जिससे कि गांव,जिला,प्रदेश के साथ देश का भी नाम रोशन करना चाहिए तब जाकर अच्छा युवा बन पाएंगे।Click here 👉detail news