उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा क्षेत्रमें बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर सर्राफा कारोबारी से आभूषणों से भराभरा बैग छीनने का प्रयास किया |
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा क्षेत्र में शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर सर्राफा कारोबारी से आभूषणों से भराभरा बैग छीनने का प्रयास किया। कारोबारी द्वारा उसका विरोध करने पर व्यवसायी के पैर में गोली मार कर घायल कर दिए।
गोली लगने से घायल अमृतलाल जब जमीन पर गिर पड़ा तब बदमाश बैग लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने बताया कि कारोबारी अमृतलाल थाना जेठवारा के महाराजपुर में रहता था आज वह अपने घर से ज्वेलरी से भरा बैग लेकर निकला था कि नारायणपुर के पास सुनसान स्थान पर घात लगाकर छिपे बदमाशों ने बैग छीनने का प्रयास किया विरोध करने पर मिलाद के पैर में गोली मार दे गोली लगने से अमृतलाल घायल होकर गिर पड़ा तभी बदमाश बैग लेकर फरार हो गए जिले में बढ़ रहे अपराध से कानून व्यवस्था पर लोग सवाल उठाने लगे हैं।
और भी हैं खबरें ..
संतकबीर नगर में बुजुर्ग पिता की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या
संत कबीर नगर। यूपी के संत कबीर नगर में बाप बेटे के रिश्ते को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आयी है। जिले के महुली क्षेत्र मेंएक बेटे ने सम्पति के लिए बुजुर्ग पिता को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। यह घटना शनिवार की पूर्वाह्न ११ बजे की बताई गयी है।
Prayagraj: एक परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, योगी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने पूछा- कहां चल रहे बुलडोजर ?
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या कर दिया गया। मृतकों में पति-पत्नी समेत 12, 07 और 05 साल की तीन बेटियां भी शामिल हैं। इस घटना के सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। समाजवादी पार्टी ने सवाल करते हुए पूछा कई, आखिर उनका बुलडोजर कहां चल रहा है ?Click here 👉detail news