लाभ से वंचित व्यक्तियों को अच्छादित करना सुनिश्चित किया जाए : डीएम अमन समीर

लाभ से वंचित व्यक्तियों को अच्छादित करना सुनिश्चित किया जाए : डीएम अमन समीर

 सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना एवं कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना की समीक्षा की गई| 


बक्सर | जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग एवं समाज कल्याण के अन्य कार्यालयों के द्वारा संचालित योजनाओं एवं संबंधित कमेटियों की बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में आहूत की गई।

बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना एवं कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना की वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रदर्शन की समीक्षा की गई। 


जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पंचायत वार मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के साथ भी बैठक कर लाभ से वंचित व्यक्तियों को अच्छादित करना सुनिश्चित किया जाए। जीवन प्रमाणीकरण से छूटे हुए पेंशन धारियों का भौतिक सत्यापन भी ऑनलाइन प्रमाणीकरण के साथ-साथ कराया जाए।

बैठक में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बक्सर, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग बक्सर, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस बक्सर, सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

और भी हैं खबरें ..
चौसा (बक्सर) । चैत्र पूर्णिमा सह महावीरी पूजा के अवसर पर प्रखण्ड के सरेंजा स्थित बजरंग मंदिर अखाड़े पर शनिवार को  विराट दंगल का आयोजन किया गया। 

 स्थानीय पहलवानों के अलावा अयोध्या, मऊ, बनारस, गाजीपुर, मुग़लसराय, बलिया, आजमगढ़, मोहम्दाबाद, कैमूर के बिछिया अखाड़े के नामी-गिरामी पहलवानो के अलावा पूर्वांचल कुमार व बिहार केशरी का जमावड़ा हुआ। जिसमे बड़े पहलवानों की कुश्ती बराबरी पर छुटी। लेकिन दांव- पेंच के नमूने दिखा पहलवानों ने खूब वाहवाही लूटी, वही इनाम भी बटोरे।

विवेका पहलवान के पिस्टल पर फिर भारी पड़ा चौसा का साधु

चौसा (बक्सर) :  चौसा के सिकरौल व बनारपुर के बीच चौसा थर्मल पावर प्लांट स्थल पर स्थित मुरा बाबा के वार्षिकोत्सव पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र सप्तमी पर पूजा आयोजित की गई। इस मौके पर विशेष घोड़ा दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। Click here 👉detail news