डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की|
योजनाओं एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई, Photo-PNP |
योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरती जाए, हीला-हवाली या लापरवाही बर्दाश्त नहीं
उपमुख्यमंत्री श्री पाठक ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी एवं विकास परक योजनाएं संचालित की गई हैं, जिनका लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को मिलना सुनिश्चित हो। योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। विकास परक एवं निर्माणाधीन योजनाओं में गुणवत्ता एवं समय सीमा का पूरा ध्यान रखा जाए। किसी भी स्तर पर हीला हवाली या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Also Read:
सड़कों की समीक्षा के दौरान उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों का निर्माण पूर्णगुणवत्ता के साथ ही समय सीमा के अंतर्गत पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन सड़कों की नियमित मॉनीटरिंग एवं गुणवत्ता की जांच करें। उन्होंने सड़कों की गड्ढा मुक्ति का कार्य बारिश के मौसम से पूर्व प्रत्येक दशा में कर लिए जाने के निर्देश दिए।
आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाए जाने धीमी गति पर जताई नाराजगी
उप मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को जनपद में पेयजल, बिजली, सड़क, स्कूल एवं अस्पतालों की स्थिति की साप्ताहिक समीक्षा करने के निर्देश दिए। केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ शौचालय, वृद्धा पेंशन इत्यादि से सभी पात्र लाभार्थियों को आच्छादित करने के निर्देश दिए। कहा की जनपद में कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहने पाए।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के समस्त लाभार्थियों को शासन की समस्त अनुमन्य सुविधाएं उज्जवला योजना, शौचालय, आयुष्मान योजना, राशन कार्ड आदि से लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए। जनपद में आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाए जाने धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत गोल्डन कार्ड तेजी से बनवाए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। साथ ही एक सप्ताह मे लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत बच्चों को कोविड-19 का टीकाकरण कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए।
खराब हैंडपंप की सूचना मिलने के 24 घंटे के अंदर ठीक कराया जाना सुनिश्चित हो
पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए मा0 उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद में खराब/ रिबोर योग्य हैंडपंपों को तत्काल ठीक कराया जाए। हैंडपंप के खराब होने की सूचना मिलने के 24 घंटे के अंदर प्रत्येक दशा में ठीक कराया जाना सुनिश्चित हो। हर घर नल से जल योजना पर तेजी से कार्य करते हुए निर्माणाधीन पाइप पेयजल योजनाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पाइप पेयजल योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी गांव इससे आच्छादित हो।
बच्चों के टीकाकरण में अपेक्षित तेजी लाए जाने के निर्देश
बैठक के दौरान ग्राम सभा जरखोर की पाइप पेयजल योजना के विषय में फोन पर ग्राम प्रधान से बात कर हकीकत जानी। पाइप पेयजल योजना से सप्लाई बाधित होने पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को अविलंब ठीक कराए जाने के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान बच्चों के नामांकन, ड्रेस, जूता-मोजा एवं निशुल्क पाठ्य पुस्तकों के विषय में जानकारी ली।
उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों को समय से ड्रेस, मोजा जूता, निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें आदि समय से उपलब्ध कराना जाना सुनिश्चित हो। बच्चों को एमडीएम में गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले यह सुनिश्चित किया जाए। कोविड टीकाकरण के समीक्षा के दौरान बच्चों के टीकाकरण में अपेक्षित तेजी लाए जाने के निर्देश दिए।
फाल्ट के कारण कहीं भी विद्युत कटौती होने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए
उन्होंने अमृतसर सरोवरों का निर्माण शासन के निर्देशानुसार समय से पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया। उपमुख्यमंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि फाल्ट के कारण कहीं भी विद्युत कटौती होने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। ओवर बिलिंग कदापि न हो यह सुनिश्चित किया जाए। ब्लैक राइस के मार्केटिंग के लिए ठोस प्रयास किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान आईजी के सत्यनारायण, जिलाधिकारी संजीव सिंह, पुलिस अधीक्षक कुर अग्रवाल, मा0 विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, मा0 विधायक चकिया कैलाश खरवार, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, जिला विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे। न्यूज़ सोर्स: चंदौली सूचना विभाग