चंदौली, अलीनगर। रविवार को वार्ड नंबर 9 आदर्श नगर में पिछले कई वर्षों से लो वोल्टेज व जर्जर तार से आजिज वार्डवासियों ने बंद पडे इलेक्ट्रिक उपकरण के साथ जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया। चेताया कि विभागीय अधिकारियों द्वारा अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम लोग सड़क भी जाम करने का काम करेंगे।
अलीनगर वार्ड नंबर 9 आदर्श नगर में पिछले कई दशक पूर्व के लगे जर्जर तार व ढाई सौ केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। लेकिन यहां पर आबादी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है।लेकिन ट्रांसफार्मर का क्षमता नहीं बढ़ रहा है।यहां से लगभग 300 घरों को विद्युत आपूर्ति की जाती है।लेकिन सिर्फ 40 वोल्ट ही घरों में बिजली पहुंच रही है।जिससे कोई भी विद्युत उपकरण नहीं चल पा रहे हैं।
Also Read:
यहां तक कि बल्ब भी जलना मुश्किल हो गया है। जिससे उमस भरी गर्मी में वार्ड वासियों के सभी इलेक्ट्रिक उपकरण बंद पड़े हुए हैं।इसकी शिकायत कई बार जेई से लेकर अधिशासी अभियंता तक किया गया। लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। इससे आक्रोशित सभासद प्रतिनिधि शिवशंकर शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों वार्ड वासियों ने चकिया रोड के पास आदर्श नगर के मुख्य गेट पर लगे ट्रांसफार्मर के पास पहुंचकर जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया।चेताया कि अगर उमस भरी गर्मी में समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो हम वार्डवासी कभी भी सड़क जाम करने का काम करेंगे।
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से प्रशांत कुमार, शशि तिवारी, आर के चौधरी ,सूरज, मिट्ठू ,अमरजीत ,प्रभात यादव, छोटू यादव,सुरेंद्र पाल, रवि,राहुल,प्रकाश, श्रवण राय, अजीत राय, महेंद्र लारा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
● Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।