चतुर्भुजपुर बाजार में केवाईसी के नाम पर किसानों से खुलेआम लूट, अधिकारी खामोश

चतुर्भुजपुर बाजार में केवाईसी के नाम पर किसानों से खुलेआम लूट, अधिकारी खामोश

सकलडीहा कोतवाली के चतुर्भुजपुर बाजार में केवाईसी के नाम पर खुलेआम लूट मची हुई है। किसानों से 100 से ₹300 की वसूली की जा रही है, इसे लेकर किसान परेशान है |

चतुर्भुजपुर बाजार में केवाईसी के नाम पर किसानों से खुलेआम लूट 

चन्दौली-सकलडीहा। जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि देकर किसानों की मदद कर रहे हैं वहीं सकलडीहा कोतवाली के चतुर्भुजपुर बाजार में केवाईसी के नाम पर खुलेआम लूट मची हुई है। किसानों से 100 से ₹300 की वसूली की जा रही है, इसे लेकर किसान परेशान है। बावजूद सकलडीहा तहसील के अधिकारी आंख मुंदे हुए हैं।

आरोप है कि सकलडीहा तहसील के चतुर्भुजपुर बाजार सहित अन्य इलाके में भी फर्जी तरीके से खोले गए जन सेवा केंद्र ग्राहकों को लूटने में मशगूल बताया जाते हैं। पिछले दिनों जब से सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त के लिए केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है, तब से केवाईसी कराने के लिए साइबर कैफे व जनसेवा केंद्रों पर किसानों की काफी भीड़ जुट रही है।

 इसी का फायदा उठाते हुए साइबर कैफे, जन सेवा केंद्र, ऑनलाइन फार्म भरने वाले संचालक किसानों के साथ मनमानी कर रहे हैं। बताया जाता है कि यह संचालक केवाईसी के नाम पर जबरन एक से ₹300 तक की वसूली करने से बाज नहीं आ रहे हैं। केवाईसी की अनिवार्यता की स्थिति यह हो गई कि जन सेवा केंद्र व साइबर कैफे द्वारा किसानों से लूट की जा रही है। इनके द्वारा किसानों का शोषण चरम सीमा तक पहुंच गया है। तथाकथित संचालकों द्वारा किसानों के साथ गाली-गलौज करने के भी मामले सामने आने लगे हैं। 

आश्चर्यजनक पहलू तो यह है कि कई साइबर कैफे, ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले और सरकारी जन सेवा केंद्र फर्जी तरीके से बोर्ड लगाकर साइबर ठगी, आधार कार्ड, पैन कार्ड से पैसा निकालने जैसे कार्य भी तेजी से कर रहे हैं। वहीं कुछ जन सेवा केंद्र मान्यता किसी खास क्षेत्र की लेकर दूसरी जगहों पर सुविधा अनुसार दुकान खोल रखे हैं।

 चतुर्भुजपुर बाजार में एक जन सेवा केंद्र द्वारा खुलेआम केवाईसी के नाम पर किसानों से लूटने का मामला सामने आया है। उस केंद्र के संचालक का नाम गौतम चौरसिया बताया जा रहा है। इसके द्वारा किसानों से केवाईसी के नाम पर 100 से 300 रुपये तक की वसूली की जा रही है। 

खबर है कि यहां नियमों को ताक पर रखकर सारे कार्य किए जा रहे हैं। इस केंद्र की शिकायत भी तहसील प्रशासन से की गई है। किसानों ने मांग की है कि चतुर्भुजपुर बाजार सहित अन्य जगहों में केवाईसी के नाम पर किसानों से की जा रही मनमानी पर तत्काल रोक लगाई जाए ताकि किसानों का शोषण रुक सके। 

किसान मजदूर मंच के नेता अजय राय ने इस ओर जिला प्रशासन का ध्यान दिलाते हुए केवाईसी के नाम पर हो रही मनमानी पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग की है। ताकि किसानों का शोषण रुक सके।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें
 
और भी हैं खबरें ...


चंदौली-सकलडीहा। सामाजिक संस्था हंसु राय वेलफेयर ट्रस्ट की प्रदेश अध्यक्ष गीता सिंह व स्वास्थ्य विभाग चन्दौली के पूर्व जिला शोध अधिकारी विद्युत प्रकाश सिंह के इकलौते पुत्र विवेक प्रकाश के आकस्मिक निधन की जानकारी मिलते ही शुक्रवार को संस्था के पदाधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गयी।Click here 👉detail news