केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान नौबतपुर में बन रहे  बाबा किनाराम मेडिकल कॉलेज पहुंचे और प्रगति की जानकारी ली |

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, Photo- PNP

 चंदौली | केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान नौबतपुर में बन रहे  बाबा किनाराम मेडिकल कॉलेज पहुंचे और प्रगति की जानकारी ली। कार्यदाई एजेंसी के अधिकारी ने मौके पर चल रहे निर्माण कार्यों से अवगत कराया। 

कार्यदाई एजेंसी के प्रतिनिधि को निर्देशित करते हुए कहा कि गुणवत्ता परक एवं तेजी से कार्य करते हुए परियोजना को ससमय पूर्ण कराया जाए। इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय नरसिंहपुर में स्मार्ट क्लास रूम का अवलोकन किया गया। वहां उन्होंने स्मार्ट क्लास का डेमो भी देखा। उपस्थित बच्चों से पढ़ाई- लिखाई एवं अन्य सुविधाओं के विषय में पूछताछ कर जानकारी ली। 

 वहां उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रभावी रूप से पठन-पाठन एवं शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देने के निर्देश दिए। विद्यालय परिसर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का अन्नप्राशन तथा गर्भवती महिलाओं का गोद भराई का कार्यक्रम भी किया गया।

 भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मा0 मंत्री ने पं0 कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय में जनरल वार्ड का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उपस्थित डॉक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि भर्ती मरीजों का बेहतर इलाज किया जाए। साफ-सफाई के साथ ही आवश्यक दवाओं का प्रबंध सुनिश्चित रहे। उन्होंने ने औषधि वितरण कक्ष, आकस्मिक चिकित्सा कक्ष एवं चिकित्सालय परिसर में स्थापित किये जा रहे डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
       
 निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी संजीव सिंह, विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, पीडीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल, चकिया विधायक कैलाश आचार्य, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें

और भी हैं खबरें ..

चंदौली । केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री, भारत सरकार पंकज चौधरी की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रम/नीति आयोग एवं जल जीवन मिशन से संबंधित बिंदुओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई|

 उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मा0 मंत्री जी ने कहा कि नीति आयोग द्वारा घोषित जनपदों में  चंदौली आकांक्षात्मक जनपद है। आकांक्षी जनपदों के लिए नीति आयोग द्वारा बनाए गए विभिन्न मानकों पर तेजी से कार्य करते हुए अच्छी प्रगति लाया जाना आवश्यक है। स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर आदि क्षेत्रों में मानक के अनुसार प्रगति अपेक्षित है। Click here 👉detail news