केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रम/नीति आयोग एवं जल जीवन मिशन से संबंधित बिंदुओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई |
● समीक्षा बैठक से संतुष्ट हुए मंत्री, जिला प्रशासन की टीम को दी बधाई, प्रगति लाये जाने को बताया आवश्यक
● डीएम ने बैठक में नीति आयोग कार्यक्रमों एवं प्रगति से केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को कराया अवगत
चंदौली । केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री, भारत सरकार पंकज चौधरी की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रम/नीति आयोग एवं जल जीवन मिशन से संबंधित बिंदुओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई|
उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मा0 मंत्री जी ने कहा कि नीति आयोग द्वारा घोषित जनपदों में चंदौली आकांक्षात्मक जनपद है। आकांक्षी जनपदों के लिए नीति आयोग द्वारा बनाए गए विभिन्न मानकों पर तेजी से कार्य करते हुए अच्छी प्रगति लाया जाना आवश्यक है। स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर आदि क्षेत्रों में मानक के अनुसार प्रगति अपेक्षित है।
उन्होंने जनपद में नीति आयोग के विभिन्न पैरामीटर्स पर अब तक किए गए अच्छे कार्य के लिए जिला प्रशासन की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नीति आयोग के जिन मानकों में जनपद पीछे है, उस पर बेहतर कार्य करने की जरूरत है। मंत्री ने जन सामान्य की योजनाओं पर फोकस करने पर जोर दिया। जनपद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत लोगों को शीघ्र शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हो सके, इसके लिए ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं पर और तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जनपद के किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए चंदौली काला चावल मार्केटिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। मा0 मंत्री ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाते हुए बेहतर कार्य करें एवं जनपद चन्दौली को देश के सभी आकांक्षी जनपदों में प्रथम स्थान पर लाने में विशेष प्रयास किया जाय।
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बैठक के प्रारंभ में जनपद में नीति आयोग से संबंधित कार्यक्रमों एवं प्रगति के विषय में मा0 मंत्री जी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि नीति आयोग के मानकों पर जनपद में बेहतर कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण अंचलों में बेसिक शिक्षा के ढांचागत विकास एवं शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। गुणवत्ता प्रभावित सभी बस्तियों को पाइप पेयजल योजना से आच्छादित किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में ओपन जिम एवं खेलकूद के मैदान बनाए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। जनपद में काला चावल की खेती व्यापक रूप से किसानों द्वारा की जा रही है।
बैठक के दौरान मा0 विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, पीडीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल, चकिया विधायक कैलाश आचार्य, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, उप जिलाधिकारी मुगलसराय एवं सदर,जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
और भी हैं खबरें ..