घर के बाहर सो रहे पशुपालक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली

घर के बाहर सो रहे पशुपालक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली

नगर पंचायत के डोमडेरवा में घर के बाहर सो रहे 52 वर्षीय किसान सह पशु व्यवसायी को शनिवार की अहले सुबह कुछ अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दिया गया। घटना के बाद अपराधी फरार हो गए।

पुलिस घटना के कारणों के जांच में जुट गई, Photo: PNP

● सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर, पेट में फंसी गोली

चौसा (बक्सर) मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित नगर पंचायत के डोमडेरवा में घर के बाहर सो रहे 52 वर्षीय किसान सह पशु व्यवसायी को शनिवार की अहले सुबह कुछ अज्ञात अपराधियो ने गोली मार दिया गया। घटना के बाद अपराधी फरार हो गए। इधर गोली लगने की जानकारी के बाद परिजन व ग्रामीण आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहा पेट व कमर के बीच गोली फसने से गम्भीर स्थित में चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। इधर घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस घटना के कारणों के जांच में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार डोमडेरवा निवासी जीउत यादव, पिता स्व.सत्यनारायण यादव जो पशु खरीद बिक्री का व्यवसाय करते है। शुक्रवार की रात एक मवेशी द्वारा बच्चा जना था। जिसकी देखभाल करने के बाद जीउत यादव प्रतिदिन की तरह घर के बाहर सोने चले गये। 5 फिट की दूरी पर बगल में एक खाट पर उनका मझला बेटा अजय यादव भी सोया हुआ था। 
जुटी भीड़, फोटो-pnp

तभी सुबह ढाई बजे के आस-पास कुछ अज्ञात अपराधियों ने सोते समय ही जीउत यादव के कमर के पास सटा कर गोली मार दी। गोली की आवाज सुन उसकी पत्नी कलावती देवी घर के बाहर निकली, जहा खड़ी बाइक व सोए पति के समीप कुछ ढूढते दो लोगो जो गमछे से मुंह बांधे हुए को देखा। वह छिपकर देखने लगी। तब-तक अपराधी बाइक स्टार्ट कर फरार हो गए, मुंह पर कपड़ा बंधा होने की वजह से वो इनको पहचान नहीं पाई।

 गोली लगने के बाद जीउत यादव दर्द के मारे चिल्लाने लगे जिससे उनक बगल में सो रहे बेटे ने पिता के चिल्लाने की आवाज सुनकर जग गया। जब देखा तो पिता के कमर से खून निकल रहा था। आनन फानन में जीउत यादव को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां गोली फंसे होने की वजह से चिकित्सकों के द्वारा उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। परिजनों का कहना है कि उनसे किसी से कोई विवाद नही था।  इस घटना की सच्चाई पुलिस जांच के बाद ही खुल सकती है।

मुफस्सिल प्रभारी थानाध्यक्ष चंचल कुमार ने बताया कि मौके से कोई ख़ोखा बरामद नही हुआ है। अधेड़ को एक गोली लगने की सूचना है। अभी कारण पता नही चल पाया है। विभिन्न विन्दुओं पर जांच की जा रही है।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें
और भी हैं खबरें ..

● गैस रिसाव से दुकान में लगी आग, नगद समेत लाखों के फर्नीचर व अन्य सामग्री जलकर खाक

चौसा (बक्सर) । ईसापुर बाजार में एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में विगत रात्रि गैस रिसाव से आग लग गई। जिसमें 70 हजार नगदी समेत लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गए। घटना के कारण गैस सिलिंडर में रिसाव बताया गया। Click here 👉detail news