एंबुलेंस 108 विभाग के प्रोग्राम मैनेजर आशीष कुमार सिंह, ईएमई संदीप पटेल व आरएम सुमीत दुबे ने एम्बुलेंस गाड़ियों का औचक निरीक्षण किया |
सोनभद्र। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित एंबुलेंस सेवा 108 को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एंबुलेंस विभाग के प्रोग्राम मैनेजर आशीष कुमार सिंह, ईएमई संदीप पटेल व आरएम सुमीत दुबे ने जगह- जगह एम्बुलेंस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एम्बुलेंस के पायलट व ईएमटी कर्मियों से पूरी जानकारी ली।
एम्बुलेंस में रखे गए इमरजेंसी में उपचार सामान व दवाओं संबंधी सही स्थिति की जानकारी ली। इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि मरीजों को सही समय पर निःशुल्क एंबुलेंस उपलब्ध कराते हुए मरीज को उन्हें अस्पताल पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता होती है।
प्रोग्राम मैनेजर ने बताया कि जैसे ही कहीं से कोई सूचना मिलती है, तुरंत 30 सेकंड में एंबुलेंस को रवाना कर दिया जाता है और वह एम्बुलेंस घटनास्थल या घर से हॉस्पिटल तक पहुंचाने का कार्य करती है। इमरजेंसी पड़ने पर प्रशिक्षित कर्मचारी मरीज की प्राथमिक उपचार पर करते हैं।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
और भी हैं खबरें ..
● सोनभद्र : एंबुलेंस 108 की तत्परता से बच गई खुशबू की जान
राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। सरकारी एंबुलेंस108 की तत्परता से सोमवार को खुशबू (17) की जान बच गई। इस युवती की विद्युत करंट लग जाने से हालत चिंताजनक बन गई थी। वह एंबुलेंस 108 में लादकर उसके घर से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सोनभद्र के चोपन ब्लाक के सलखन गांव के रहने वाले दिनेश की बेटी खुशबू 17 वर्ष को विद्युत करंट के चपेट में आने से उसकी हालत तेजी से बिगड़ रही थी, तभी उसके पिता दिनेश ने एंबुलेंस 108 (UP-41,G-3345) को फोन करके इमरजेंसी में घर बुलाया
चोपन, सोनभद्र। स्थानीय ब्लॉक के कोन क्षेत्र के किशुनपुरवां गांव के रहने वाले एक बाइक सवार व्यक्ति के किसी वाहन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजनों ने फोन कर एंबुलेंस 108(Up41G1070) को बुलाया तब एम्बुलेंस कर्मियों ने उसे कोन हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कराया , जहां घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है। Click here 👉detail news