बहुजन समाज पार्टी की सरकार में मंत्री रहे नकुल दुबे को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है |
नकुल दुबे को अनुशासनहीनता के आरोप में BSP से निष्कासित |
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की सरकार में मंत्री रहे नकुल दुबे को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी थी उन्होंने बताया कि " नकल दुबे लखनऊ, बसपा पूर्व मंत्री को पार्टी से अनुशासनहीनता अपनाने व पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण इनको बीएसपी से निष्कासित कर दिया गया है।" Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
और भी हैं खबरें ..
जातिवादी सरकारें उपेक्षित वर्ग के नेताओं को अपने समाज का भला नहीं करने देती : मायावती
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को अंबेडकर जयंती के अवसर पर विरोधी दलों की सरकारों को जातिवादी करार देते हुए आरोप लगाया है कि जातिवादी सरकारें उपेक्षित वर्ग के नेताओं को अपने समाज का भला करने की छूट नहीं देती हैं और यदि कोई कुछ करने का प्रयास करता है तो उसे दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल कर बाहर फेंक दिया जाता है। Click here 👉detail news