भीषण गर्मी एवं लू के मद्देनजर आंगनबाड़ी केंद्र संचालन अवधि का निर्धारण अगले आदेश तक पूर्वाहन 7:00 बजे से पूर्वाहन 11:00 बजे तक किया गया है।
बक्सर। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस ने बताया कि निदेशक आईसीडीएस निदेशालय बिहार पटना के पत्रांक 5943, दिनांक 28 दिसंबर 2018 एवं जिला पदाधिकारी बक्सर द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में ग्रीष्म काल प्रारंभ होने पर जिला में भीषण गर्मी एवं लू के मद्देनजर आंगनबाड़ी केंद्र संचालन अवधि का निर्धारण अगले आदेश तक पूर्वाहन 7:00 बजे से पूर्वाहन 11:00 बजे तक किया गया है।
उपरोक्त अवधि में ही आंगनबाड़ी सेविका स्कूल पूर्व शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों को गर्म पक्का भोजन (पोषाहार) पूर्वाहन 10:00 बजे से पूर्वाहन 11:00 बजे के बीच खिलाना सुनिश्चित करेंगी।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
और भी हैं खबरें ..
लाभ से वंचित व्यक्तियों को अच्छादित करना सुनिश्चित किया जाए : डीएम अमन समीर
बक्सर | जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग एवं समाज कल्याण के अन्य कार्यालयों के द्वारा संचालित योजनाओं एवं संबंधित कमेटियों की बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में आहूत की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना एवं कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना की वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रदर्शन की समीक्षा की गई। Click here 👉detail news