बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया पीएम का पुतला दहन

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया पीएम का पुतला दहन

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर बक्सर जिला कांग्रेस कमिटी के सदस्यों ने मॉडल थाना चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया|

प्रदर्शन करते कांग्रेसी, फोटो-pnp

 बक्सर। देश में बढ़ती महंगाई को लेकर बक्सर जिला कांग्रेस कमिटी के सदस्यों ने मॉडल थाना चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। इस दौरान जिला कार्यालय से ठेले पर बाइक एवं गैस सिलेंडर लेकर प्रदर्शन करते हुए पीपरपांती रोड होते हुए मॉडल थाना चौक पर नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने की जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा के द्वारा किया गया। जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम  26 प्रतिशत तक घट चुके हैं, लेकिन भाजपा सरकार पिछले आठ दिनों में सात बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा चुकी है। भाजपा सरकार को जनता को बताना चाहिए कि आखिर चुनाव में दाम क्यों नहीं बढ़ते और चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल व अन्य वस्तुओं के दाम बढ़ाकर जनता से वसूली क्यों चालू हो जाती है? हम सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द महंगाई को रोका जाए नहीं तो हम लोग और उग्र प्रदर्शन करेंगे।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, पूर्व प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय, पूर्व संगठन सचिव राहुल आनंद, महिला अध्यक्ष साधना पांडेय, राजाराम पांडेय, वीरेंद्र राम, मीना साह, करुणानिधि दूबे, संजय पांडेय, राम प्रसन्न द्विवेदी, रामाकांत चौबे, मणि शंकर पांडेय, संजय यादव, महिमा उपाध्याय, राहुल उपाध्याय, आनंद मिश्रा, धनजी पांडेय, कमलेश पाल, जमाल अली, पप्पू दूबे, धर्मराज ठाकुर, गुप्तेश्वर चौबे आदि शामिल रहे।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें

और भी हैं खबरें ..
बक्सर। जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव 22 अप्रैल को सम्पन्न कराय जायेगा। मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल ठाकुर ने जारी निर्देश में बताया कि नामांकन 6 से 7 अप्रैल दोनों दिन किये जायेगे। नामांकन पत्रों की जांच एवं उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन 8 अप्रैल को होगा। नामांकन वापसी की तिथि 11 अप्रैल तक निर्धारित की गई है एवं अंतिम वैध उम्मीदवारों के प्रकाशन की तिथि 12 अप्रैल तय है। मतदान 22 अप्रैल को होगा, जिसमें 1800 अधिवक्ता सदस्य मतदान करेंगे। उसी दिन मतगणना एवं चुनाव परिणाम की घोषणा भी हो जाएगी।