IPL Viral News : स्टेडियम में किस करते कैमरे में कैद हो गए कपल, सोशल मीडिया में मीम्स की बाढ़ | देखे यहां

IPL Viral News : स्टेडियम में किस करते कैमरे में कैद हो गए कपल, सोशल मीडिया में मीम्स की बाढ़ | देखे यहां

 आईपीएल मैच दर्शक दीर्घा में किसिंग करते कपल, Photo- सोशल मीडिया
IPL Viral News: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में अभी तक दस मैच खेले जा चुके हैं। मैच में बल्ले और बॉल से धमाकेदार एक्शन देखने को मिले रहे हैं। मगर इस मैंच के दर्शकों के बीच से एक ऐसा दृश्य सामने आया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर मिम्स की बाढ़ आ गयी | 

इसी बीच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में शुभमन गिल (84) की बल्लेबाजी और लॉकी फर्ग्यूसन (4/28) की गेंदबाजी की बदौलत गुजरात टाइटंस (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 14 रनों से हरा देने में कामयाबी पायी। 

मैच के दौरान kissing करते कपल्स कैमरे में कैद

 इन दोनों टीमों के बीच हुआ यह हार जीता का मुकाबला किसी और वजह से नहीं सोशल मीडिया में हर तरफ छाया है, बल्कि स्टेडियम में वे कपल जिसने मैच के दौरान ऐसा कुछ ऐसा कर कि तस्वीरें इंटरनेट पर छा गईं है। हुआ यूँ कि जब दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला  हो रहा था तब स्टेडियम स्टैंड्स पर बैठा एक कपल एक-दूसरे को  kissing  करने में बिजी थे।  किस करते हुए दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया में आते ही वायरल हो गईं।  ये तस्वीर वायरल होते ही नेटिजन ने भी फनी मीम्स बनाने से बाज नहीं आये  

आ गई मीम्स की बाढ़ सोशल मीडिया में 

कपल की तस्वीर वायरल होने के बाद नेटिजन कैमरा ऑपरेटर की चर्चा ज्यादा कर रहे हैं, जो मैदान में क्रिकेट से जुड़ी हर बारीकी के साथ स्टैंड्स की हर गतिविधि को अपने कैमरे में कैद कर लेने में माहिर होते हैं। ऐसे ही एक मौके पर किस करते हुए ये कपल कैमरे में कैद हो गए जो सोशल मीडिया में मीम्स बनने लगे। कई मीम्स देखकर आप  हंसी नहीं रोक पाएंगे।  

 बता दें कि गुजरात टाइटंस द्वारा दिए गए 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने में उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआती स्थिति ठीक नहीं रही। टीम की सलामी जोड़ी पृथ्वी शॉ और टिम सेफर्ट ने मैच की शुरुआत की और दूसरे ही ओवर में टिम सेफर्ट (3) को हार्दिक पांड्या ने पवेलियन भेज दिया।  इसके बाद पांचवें ओवर में पृथ्वी शॉ (10) को लॉकी फर्ग्यूसन ने आउट क्र दिया।  
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें

और भी हैं खबरें ..


वेब सीरीज Jaanleva Pyar के कुछ बोल्ड सीन्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं|   


इन दिनों OTT प्लेटफॉर्म फिल्मों से ज्यादा बोल्ड कंटेंट देखने को मिल रहे है। आलम यह है कि इन सबके बीच हाल ही में एक वेब सीरीज की बोल्ड सीन जबरदस्त चर्चाओं में हैं।  ये सीन वेब सीरीज 'जानलेवा प्यार' (Jaanleva Pyar) में दिखाई दिया था जिसमें एक्ट्रेस वंदना और अभिनेता अमित कुमार शामिल हैं। 


इस वेब सीरीज के एयर होते ही ये Scene सोशल मीडिया पर छा गए।  इसे लेकर लोगों का कहना है कि इस सीरीज में दिखाए इंटीमेट सीन (Intimate Scenes) में बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी हैं, बावजूद लोगों को इस वेब सीरीज की कहनी पसंद आ रही है।