अमृत महोत्सव के बहाने योगी सरकार द्वारा अपनी योजनाओं को जनता के बीच प्रचार-प्रसार के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं | लेकिन , जब ये कार्यक्रम सही दृष्टिकोण से न हो तो सवाल उठना लाजमी है |
चंदौली, सकलडीहा।अमृत महोत्सव के बहाने उत्तर प्रदेश सरकार अपनी योजनाओं को जनता के बीच प्रचार-प्रसार के लिए जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। लेकिन जब ये कार्यक्रम सही दृष्टिकोण से न हो तो सवाल उठना लाजमी है। ऐसे में दुर्भावना से ग्रसित सरकार से पारदर्शिता की उम्मीद करना ठीक नहीं होगा|
उक्त बातें बुधवार को सकलडीहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करते हुए सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने कही। इस मौके पर आगे उन्होंने सरकार की योजनाओं को सही बताते हुए भी अपने अंदर की भावना को प्रकट करने में कोई झिझक नहीं दिखाई।
हुआ यूं कि सीएचसी प्रभारीडॉक्टर संजय यादव द्वारा सीएचसी के लिए सुविधा की मांग पर सकलडीहा विधायक ने कहा कि इस सरकार में पारदर्शिता के नाम पर कोई विश्वास करने की जरूरत नहीं है। मैं अपनी निधि से इस केंद्र को पैसा दे सकता हूं, मगर उच्चस्तरीय अधिकारी पैसा पास नहीं करेंगे, क्योंकि दुर्भावना से ग्रसित यह सरकार काम कर रही है और साथ ही जनता को धोखा दे रही है। सकलडीहा विधायक ने कहा कि सीएचसी केंद्र को माननीय मुलायम सिंह यादव ने बनवाया है, यहां की जनता उन्हें आजीवन नहीं भूलने वाली है।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख सकलडीहा अवधेश सिंह तथा सांसद प्रतिनिधि सूर्यमुनि तिवारी ने सड़क और सौर ऊर्जा तथा हाई मास्क लाइट की व्यवस्था पर तत्काल देने की बात कही। स्वस्थ्य मेले में विधायक प्रभु नारायण यादव, सकलडीहा प्रमुख अवधेश सिंह तथा सांसद प्रतिनिधि सूर्य मुनि तिवारी ने गोद भराई अन्नप्राश, आशा कार्यकत्रियों को मोबाइल, छाता तथा दो बैग सरकार की तरफ से वितरण किया। साथ ही ग्रामीण खेलकूद में नव युवक मंगल दल महिला और पुरुष को सकलडीहा, दुर्गापुर, खड़ेहरा, कटेहरा को खेल किट दिया गया।
इस अवसर पर कई विभागों के तरफ से बृहद स्टॉल लगाया गया था, आयुर्वेद, होम्योपैथी, एलोपैथ शिक्षा विभाग की तरफ से भी इस मेले में प्रतिभाग लिया गया था। कार्यक्रम का संचालन जेपी रावत तथा धन्यवाद डॉ संजय यादव अधीक्षक सकलडीहा ने किया।
हाय रे ! फजीहत: अपनी ही सरकार के कार्यक्रम में भाजपा नेता की दिखी गुटबाजी, विपक्षी ने दे डाली नसीहत
आज सकलडीहा सीएचसी पर आयोजित कार्यक्रम में अपनी सरकार के कार्यक्रम में भाजपा नेता की इस तरह से गुटबाजी सामने आई कि विपक्षी लोगों को नसीहत देने का अवसर मिल गया।
खबर है कि जब अमृत महोत्सव मेले के उद्घाटन करने के लिए समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु नारायण यादव पहुंचे तब भाजपा नेताओं ने दीप प्रज्वलित जैसे प्रमुख कार्यक्रम से अपने को अलग कर लिया। उद्घाटन के मौके पर कार्यक्रम में मौजूद भाजपा नेता कार्यक्रम में भागीदारी नहीं की, यह देख सरकारी मशीनरी या आम लोगों ने सवाल खड़ा कर लिए दिए ।
वह कहने लगे कि जब अपनी सरकार के कार्यक्रम में भाजपा नेताओं की गुटबाजी दिख रही है, ऐसे में विपक्षी दलों को बोलने का मौका मिलना तो तय है। आखिर क्यूं न विपक्षी भाजपाइयों को नसीहत देने को मजबूर होंए।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
और भी हैं खबरें ..
चंदौली। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवसा मे जिला सेवायोजन के नेतृत्व मे रोजगार मेले का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कंपनियों व सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में 54 का नौकरी के लिए चयन किया गया|
कम्पोजिट विद्यालय दुलहीपुर के बच्चों ने "स्कूल चलो" रैली निकाली
चंदौली , दुलहीपुर | कम्पोजिट विद्यालय दुलहीपुर नियामताबाद में स्कूल चलो अभियान अंतर्गत रैली निकाली गयी. यह रैली करवत, बगही, मुहम्मदपुर से होते हुए दुलहीपुर गांव, बाजार से जीटी रोड से वापस विद्यालय आकर समाप्त हुई। रैली जुलूस में बच्चे "आधी रोटी खायेंगे, पढ़ने जरूर जाएँगे " नारे लगाते हुए चल रहे थे। Click here 👉detail news