संयुक्त सचिव जनपद भ्रमण के दूसरे दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवारा पहुंचीं , स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा

संयुक्त सचिव जनपद भ्रमण के दूसरे दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवारा पहुंचीं , स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा

संयुक्त सचिव शिक्षा कामिनी चौहान रतन ने जनपद भ्रमण के दूसरे दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवारा का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया |

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवारा का निरीक्षण,photo-PNP
 
चंदौली । भारत सरकार के संयुक्त सचिव शिक्षा कामिनी चौहान रतन ने जनपद भ्रमण के दूसरे दिन बुधवार को  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवारा का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

 संयुक्त सचिव द्वारा यहां नीति आयोग के फण्ड से मरम्मतीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्यों की हकीकत जानीं । उन्होंने इस मौके पर कराए जा रहे टाईलीकरण व अन्य सिविल वर्क को पूरे मानक व गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरम्मतीकरण के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराकर चिकित्सालय को पूरी क्षमता के साथ संचालित किया जाए । उन्होंने चिकित्सालय की साफ सफाई के साथ ही पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था के भी निर्देश दिए। मरीजों के अच्छे इलाज की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित हो ।

स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा, Photo-PNP

संयुक्त सचिव ने यहां ऑपरेशन कक्ष, लेबर रूम, पीकू वार्ड,नीति आयोग के फण्ड से क्रय किये गए रेडिएंट वार्मर, फोटोथेरेपी मशीनें, निर्माणाधीन ड्रग वेयर हाउस, ऑक्सीजन प्लांट आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवारा, Photo-PNP

इस अवसर पर एडीएम उमेश मिश्रा, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डॉ वाई के राय, उपजिलाधिकारी पीडीडीयू नगर मनोज पाठक,प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

और भी हैं खबरें ..
संयुक्त सचिव शिक्षा भारत सरकार ने नीति आयोग के मानकों के तहत कराये गए कार्यों का किया भौतिक सत्यापन ,अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

चंदौली। संयुक्त सचिव शिक्षा, भारत सरकार सुश्री कामिनी चौहान रतन की अध्यक्षता में नीति आयोग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। पूरे दिन सचिव द्वारा विकास कार्यों सुविधाओं जायजा व स्थलीय निरीक्षण किया गया। सम्बन्धी विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। Click here 👉detail news