सरकार जनहित एवं सभी के कल्याण के लिए कृत संकल्पित: डॉ महेंद्र नाथ पांडेय

सरकार जनहित एवं सभी के कल्याण के लिए कृत संकल्पित: डॉ महेंद्र नाथ पांडेय

नियामताबाद में आयोजित ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का केंद्रीय मंत्री भारी उद्योग डॉ महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया |

जन जागरूकता हेतु लगाए गए स्टाल , Photo- PNP
चंदौली, नियामताबाद। विकास खंड नियामताबाद में आयोजित ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का केंद्रीय मंत्री भारी उद्योग डॉ महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के बतौर कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जन सामान्य की सुविधा एवं इससे मिलने वाले लाभ के लिए ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन हो रहा है|

डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने द्वीप प्रज्वलित किया

 उन्होंने कहा यह सरकार जनहित एवं उनके कल्याण के लिए कृत संकल्पित है । सरकार जनता के द्वार की संकल्पना को साकार करने के लिए ऐसे समारोह का आयोजन जारी है । लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हर घर नल से जल योजना पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। लोगों के कल्याण के लिए प्रत्येक क्षेत्र में तेजी से कार्य किये है। सड़कें, पुल आदि आधारभूत ढांचे के विकास के साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा आदि सभी क्षेत्र में व्यापक रूप से कार्य किया जा रहा है। 
        
केंद्रीय मंत्री जी द्वारा अवलोकन किया गया, Photo-PNP 
जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह द्वारा स्वास्थ्य मेले के आयोजन के उद्देश्य एवं जन सामान्य को मिलने वाले लाभ के विषय में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है। 

         "भारत सरकार का संकल्प 2025 तक संपूर्ण देश से क्षय रोग का उन्मूलन हो"

 मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वाई के राय ने स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं को विस्तार से बताते हुए कहा कि इन सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हो जन-जन को योजनाओं का पूरा लाभ मिले इसके लिए सब को जागरूक करना हमारा लक्ष्य है। रोग उन्मूलन कार्यक्रम के लक्ष्य के बारे में बताया और कहा कि भारत सरकार का संकल्प 2025 तक संपूर्ण देश से क्षय रोग का उन्मूलन कर दिया जाएगा।

स्वास्थ्य मेले में शिक्षा विभाग व अन्य टीम 
स्वास्थ्य मेले में बीईओ राकेश कुमार सिंह ,इंदु श्रीवास्तव,नीलम तिवारी,वंदना वर्मा,सुरेखा केसरवानी,चरणजीत कौर ,शेषधर तिवारी,इरफान सर,विशाल अग्रवाल,अशोक कुमार,श्याम केसरी आदि मेले में उपस्थित रहे और बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित हो रही नवीन गतिविधियों ,नवाचारों और स्कूल चलो अभियान,मिशन शक्ति आदि के विषय में लोगो को जानकारी दी।


 स्वास्थ्य मेले में शिक्षा विभाग,स्वास्थ्य विभाग ,बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन आदि विभागों द्वारा जन जागरूकता हेतु स्टाल लगाए गए थे जिसका मंत्री जी द्वारा अवलोकन किया गया। 
कार्यक्रम में जुटी भीड़, फोटो-PNP 
इस अवसर पर मा0 मंत्री जी द्वारा बच्चों का अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान चिन्हित लाभार्थियों को आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड, मेडिकल किट, टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार का किट, दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल आदि वितरण का कार्य भी किया गया।  

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पीडीडीयू नगर मनोज पाठक, उप जिलाधिकारी/ खंड विकास अधिकारी नियामताबाद ज्वाला प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। 
Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।