पिस्टल छिनैती की घटना को आरोपी लक्ष्मण यादव ने बेबुनियाद बताया

पिस्टल छिनैती की घटना को आरोपी लक्ष्मण यादव ने बेबुनियाद बताया

आलमखातोपुर गांव में पिस्टल छीनने की घटना का सोशल मीडिया पर चले वीडियो का पर्दाफाश हो गया। पिस्टल छिनैती की घटना के आरोपी लक्ष्मण यादव ने इसे बेबुनियाद बताया है|


चंदौली, धीना। थाना क्षेत्र के आलमखातोपुर गांव में बीते दिनों पिस्टल छीनने की घटना का सोशल मीडिया पर चले वीडियो का रविवार को पर्दाफाश हो गया। घटना में आरोपी लक्ष्मण यादव ने पिस्टल छीनने की घटना को सरासर बेबुनियाद बताया।

उन्होंने बताया कि चचेरे भाई यशवंत यादव से वाराणसी के औसानगंज व आलमखातोपुर गांव में पैतृक जमीन पर पारिवारिक जमीन का विवाद है।जब हम नाबालिक थे तो तब मेरे चचेरे भाई यशवंत यादव ने मेरे चाचा शामू पहलवान को शूटरों को सुपारी देकर मरवाने का काम किया था। वाराणसी पुलिस को शार्प शूटर ने कृपाशंकर तिवारी ने मेरे चाचा को मरवाने के लिए सुपारी देने का बात स्वीकार किया था।


जिसका बयान अखबार में प्रकाशित हुआ था।जिसका साक्ष्य अखबार में प्रकाशित मेरे पास मौजूद है। उस समय मेरी माताएं पढ़ी लिखी न होने के कारण वाराणसी मकान को अपने नाम कराकर रिश्तेदारों को बेच दिया।वही शेष जमीन पर भी कब्जा करने के नियत से मुझे बार बार परेशान किया जा रहा है।

ताकि उक्त पैतृक जमीनों पर कब्जा कर सके।बीते 5 अप्रैल को मेरे चचेरे भाई यशवंत यादव ने 112 नम्बर पर डायल कर पिस्टल छीनने का मनगढ़त कहानी बताने का काम किया गया है।मामले के छानबीन में धीना थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने गांव आकर ग्रामीणों व घटनास्थल पर मामले का छानबीन किया था।
जिसमें पिस्टल छीनने का आरोप सरासर निराधर पाया गया था।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।