समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत अनापूर्ति को लेकर सकलडीहा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और विद्युत समस्याओं के निदान की मांग की |
चन्दौली, सकलडीहा। शनिवार को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत अनापूर्ति को लेकर सकलडीहा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि अगर जल्द विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान नहीं किया गया तो पार्टी धरना, प्रदर्शन व आंदोलन को बाध्य होगी।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने कहा कि योगी सरकार 300 यूनिट बिजली फ्री बिजली देने की बजाय 24 घंटा बिजली का वादा किया था परंतु आज भीषण गर्मी में 4 घंटे भी समुचित तरीके से बिजली नहीं मिल पा रही है। उन्होंने बिजली दुर्व्यवस्था में तत्काल सुधार करने की मांग की।
Also Read ; पूर्वांचल युवा शक्ति सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से निःशुल्क प्याऊ का हुआ उदघाटन
सपा विधायक ने सकलडीहा तहसील अंतर्गत बिजली बिल वसूली, संशोधन, मीटर रीडिंग के नाम पर बड़े पैमाने पर हो रहे भ्रष्टाचार और उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग की। सपा प्रतिनिधिमंडल ने इन समस्याओं के तत्काल निदान करने की मांग उठाई और चेताया कि अगर इन जन समस्याओं की अनदेखी की गई तो समाजवादी पार्टी धरना, प्रदर्शन व आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
सपा प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने किया। प्रतिनिधिमंडल में सकलडीहा विधानसभा अध्यक्ष सुभाष यादव, केशव राजभर, जोखू सिद्दीकी आदि पदाधिकारी शामिल रहे।
● Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।