पूर्वांचल युवा शक्ति सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से निःशुल्क प्याऊ का हुआ उदघाटन

पूर्वांचल युवा शक्ति सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से निःशुल्क प्याऊ का हुआ उदघाटन

सामाजिक संस्था पूर्वांचल युवा शक्ति सेवा ट्रस्ट और रसराज परिवार के सौजन्य से मारूफपुर चौराहे पर राहगीरों के लिए निःशुल्क प्याऊ लगाया गया|

राहगीरों के लिए निःशुल्क प्याऊ लगाया गया,Photo-PNP

चहनियां (चंदौली)। सामाजिक संस्था पूर्वांचल युवा शक्ति सेवा ट्रस्ट और रसराज परिवार के सौजन्य से मारूफपुर चौराहे पर शनिवार को राहगीरों के लिए निःशुल्क प्याऊ लगाया गया, जिसका उद्घाटन मानव खिदमत फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ नदीम अशरफ ने फीता काटकर किया।
 
 वहीं डॉ नदीम ने कहा कि जल ही जीवन है, इस प्रचंड गर्मी में आम जनमानस को पीने के लिए शुद्ध आरओ का पानी उपलब्ध कराना बहुत ही पूण्य का काम है । क्योंकि अक्सर गर्मियों में आमजन के साथ पशु -पक्षी भी प्यास से बेहाल हो जाते हैं। हमे गर्मी के दिनों में छतों पर पानी जरूर रखना चाहिए, जिससे पंछी भी अपनी प्यास बुझा सकें।

 
वहीं संस्था के राष्ट्रीय महासचिव राकेश यादव रौशन ने कहा कि मारूफपुर चौराहे पर कोई हैंडपम्प न होने से बाजार में आये राहगीरों एवं आमजन को प्यास लगने पर मिठाई की दुकानों का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन निःशुल्क प्याऊ के माध्यम से अब लोगों को इधर उधर भटकना नही पड़ेगा। अब उन्हें चौराहे पर शुद्ध आरओ का पानी पीने के लिए उपलब्ध रहेगा जो से लोगों का स्वास्थ्य भी ठीक रखेगा।  

 युवा शक्ति सेवा ट्रस्ट और रसराज परिवार के सौजन्य सेलगा प्याऊ
 
जानकारी के लिए बताते चलें कि उपरोक्त संस्था विगत वर्षो से निःशुल्क प्याऊ लगवाती आ रही है। परंतु लॉक डाउन के दौरान यह सुविधा बन्द हो गई थी, जिसे इस वर्ष पुनः शुरू कर दिया गया। निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था होने से बाजारवाशियों ने हर्ष  जताते हुए धन्यवाद दिया।
 
इस दौरान डॉ राजेश निषाद, रणजीत मौर्य, शौकत अली, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, महेंद्र यादव, आकाश विधायक, सुनील विकल, विशाल सोनकर, रामरतन यादव, महेंद्र यादव शिक्षक, रमेश यादव शिक्षक, गोपाल यादव पिन्टू रसराज, अजय यादव, गोपी यादव, राजेश यादव, नितेश आदि उपस्थित रहे।● Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।