मजदूर किसान मंच के राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना लागत मूल्य की अपेक्षा किसानों के लिए अपर्याप्त बताया है।
![]() |
किसानों से बातचीत करते किसान मजदूर नेता अजय राय |
सहायता राशि बढ़ाने व ब्लॉक स्तर पर अप्रैल से जून तक प्रशिक्षण प्राप्त अग्निशमन दमकल गाड़ी की व्यवस्था करने की मांग, मजदूर किसान मंच ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
चन्दौली। मजदूर किसान मंच के राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना लागत मूल्य की अपेक्षा किसानों के लिए अपर्याप्त बताया है। ब्लॉक स्तर पर अप्रैल से जून तक प्रशिक्षण प्राप्त अग्निशमन दमकल गाड़ी की व्यवस्था करने की मांग की गयी।इसके लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया।
सिकन्दरपुर, बरौझी, मुबारक़ पुर में अगलगी से गेंहू के फसलों की जलने की मुआयना करने व उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता के तहत मिलने वाली योजना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मजदूर किसान मंच के राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने कहा कि अप्रैल से जून तक गेहूं की फसलों की अगलगी से भारी नुकसान होता हैं और इस नुकसान से बचाव के लिए हर ब्लॉक स्तर पर फायर बिग्रेड सिस्टम होनी चाहिए।
देखा जाये तो फसलों के जल जाने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती हैं, क्योंकि अग्निशमन दमकल का अभाव रहता हैं और रहता है। उन्होंने कहा कि जिले के खासकर चकिया का इलाके जंगली भी हैं और हर साल जंगल में भी आग लगती है लेकिन दमकल विभाग के पास न तो आधुनिक किस्म के अग्नि शामक गाड़ी हैं और न ही बहुत प्रशिक्षण प्राप्त अग्निशमन कर्मचारी हैं। कर्मचारियों में आपदा प्रबंधन की दक्षता का घोर अभाव देखा जाता है !
उन्होंने कहा कि चन्दौली जनपद के कई जगह से फसलों की जलने की खबर आ रही हैं। विद्युत् शार्ट से अगलगी की घटना हो रही हैं। श्री राय ने कहा कि ऐसे तो सभी किसानों को जिनकी फसल अगलगी से नष्ट हो रही हैं। उनके लिए संकट पैदा कर देती है लेकिन खासकर कर उन किसानों की कमर तोड़ देती हैं जिनका सबकुछ स्वाहा हो जाता हैं। अधिया - कुत पेशबंदी से खेती करतें हैं उनको कुछ ज्यादा ही संकट झेलना पड़ता हैं।
इसमें तो मुआवजा मिलता हैं और वह भी ऊंट के मुंह में जीरा की तरह होता है। इसलिए मजदूर किसान मंच ने चन्दौली के उन किसानों की तरफ से जिनकी अगलगी से फसलों का नुकसान हुआ है। यह मांग है कि मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना की राशि बढ़ाई जाए और हर ब्लॉक स्तर पर फायर ब्रिगेड की दमकल गाड़ी जो अग्निशमन कर्मचारी प्रशिक्षण प्राप्त हो उसे व्यवस्था करने की गारंटी की जाये।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
और भी हैं खबरें ..
चन्दौली-सकलडीहा। जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि देकर किसानों की मदद कर रहे हैं वहीं सकलडीहा कोतवाली के चतुर्भुजपुर बाजार में केवाईसी के नाम पर खुलेआम लूट मची हुई है। किसानों से 100 से ₹300 की वसूली की जा रही है, इसे लेकर किसान परेशान है। बावजूद सकलडीहा तहसील के अधिकारी आंख मुंदे हुए हैं।
आरोप है कि सकलडीहा तहसील के चतुर्भुजपुर बाजार सहित अन्य इलाके में भी फर्जी तरीके से खोले गए जन सेवा केंद्र ग्राहकों को लूटने में मशगूल बताया जाते हैं। पिछले दिनों जब से सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त के लिए केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है, तब से केवाईसी कराने के लिए साइबर कैफे व जनसेवा केंद्रों पर किसानों की काफी भीड़ जुट रही है।Click here 👉detail news