धानापुर: 25 हजार का इनामिया बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

धानापुर: 25 हजार का इनामिया बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

सकलडीहा के विशुनपुरा गांव में शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ के मामले में 25 हजार का इनामी वांछित अपराधी को धानापुर थाने की पुलिस टीम ने तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भी दिया।
 25 हजार का इनामी वांछित अपराधी गिरफ्तार, photo_-PNP

चंदौली। सकलडीहा के विशुनपुरा गांव में शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ के मामले में 25 हजार का इनामी वांछित अपराधी को धानापुर थाने की पुलिस टीम ने तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भी दिया।  

गौरतलब है पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर धानापुर पुलिस टीम द्वारा सकलडीहा जनपद चंदौली में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 45/22 धारा 60(2)60/63 आबकारी अधिनियम व 269,270, 419, 420, 467, 468, 471, 120 भारतीय दंड विधान व 60/65 कॉपीराइट एक्ट थाना सकलडीहा जनपद चंदौली में वांछित 25000 का पुरस्कार घोषित अपराधी सूर्यभान कुमार पुत्र लालजी राम निवासी चौकिया थाना चुनार जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार किया गया तथा आगे की कार्यवाही करके जेल दिया।  
 
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में धानापुर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह, उप निरीक्षक विवेक कुमार त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार पटेल, कांस्टेबल अनंत राय तथा कांस्टेबल कुलदीप कुमार सम्मिलित रहे ।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें

और भी हैं खबरें ..

चंदौली। जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में बनाई जा रही नकली शराब फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। यहां की शराब को बिहार में सप्लाई की जाती थी। यह धंधा मुर्गी फार्म व आरो पानी बेचने की आड़ में फल फूल रहा था। भारी मात्रा में शराब बनाने के सामान और 200 लीटर स्प्रिट, 31 पेटी शराब, चार व दो पहिया वाहन जप्त किए गए हैं। मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, अन्य की तलाश की जा रही है। Click here 👉detail news