आंदोलन की सुगबुगाहट तेज, क्या फिर सील होंगे बॉर्डर, बंधक बनेगी दिल्ली ? राकेश टिकैत ने क्यों दिया ऐसा जवाब

आंदोलन की सुगबुगाहट तेज, क्या फिर सील होंगे बॉर्डर, बंधक बनेगी दिल्ली ? राकेश टिकैत ने क्यों दिया ऐसा जवाब

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) एक बार फिर से आंदोलन के मूड में होते दिख रहे हैं | खबर है उन्होंने फिर से किसान आंदोलन (Farmer's Protest) की रणनीति बना ली है | टिकैत कहतें हैं कि सरकार ने अपना वादा तोड़ दिया है, किसान आंदोलन के लिए तैयार हो जाएं |

फाइल फोटो, pnp
नई दिल्ली। सरकार ने एमएसपी (MSP) पर गारंटी कानून समेत अन्य मुद्दों पर किए वादे को तोड़ दिया है। जिससे एक बार फिर देशभर के किसानों को एकजुट होकर आंदोलन करना पड़ेगा। ये बातें भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कही । वे कहते हैं कि किसानों को आंदोलन (Farmer's Protest) के लिए तैयार रहना पड़ेगा।

आंदोलन की तारीख अभी तय नहीं

टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक टिकैत ने कहा कि अभी हमने आंदोलन की तारीख कस एलान नहीं किया है , लेकिन हम जल्‍द ही इसे शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। तीन विवादित कृषि कानून वापस लेने के साथ ही किसानों ने सरकार से कई और मांगे की थीं, जिनमें न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (MSP) पर कानून बनाने की भी मांग भी शामिल थी।  

बीते सम्‍पन्‍न हुए विधान सभा चुनावों के बाद ऐसा लगता है की यह सरकार अपने सारे वादे भूल गई है लेकिन किसान सरकार के वादे नहीं भूले हैं ,उन्हें  सब कुछ याद है। उचित मूल्‍य पर बिजली, सिंचाई और फसलों के लिए एमएसपी जैसे मुद्दों पर अब तक सरकार दवा अब तक कुछ भी नहीं किया गया। 

कार्यकर्ताओं की बैठक में संघर्ष का एलान 

मुजफ्फरनगर में महावीर चौक स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की एक बैठक में किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने कहा कि कार्यकर्ता एक बार फिर एकजुट हो जाएं। सरकार के खिलाफ फिर से लंबा संघर्ष करना होगा। Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें
और भी हैं खबरें ..
 

 चन्दौली। मजदूर किसान मंच के राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना लागत मूल्य की अपेक्षा किसानों के लिए अपर्याप्त बताया है। ब्लॉक स्तर पर अप्रैल से जून तक प्रशिक्षण प्राप्त अग्निशमन दमकल गाड़ी की व्यवस्था करने की मांग की गयी।इसके लिए   मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया।  

 सिकन्दरपुर, बरौझी, मुबारक़ पुर में अगलगी से गेंहू के फसलों की जलने की मुआयना करने व उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता के तहत मिलने वाली योजना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मजदूर किसान मंच के राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने कहा कि अप्रैल से जून तक गेहूं की फसलों की अगलगी से भारी नुकसान होता हैं और इस नुकसान से बचाव के लिए हर ब्लॉक स्तर पर फायर बिग्रेड सिस्टम होनी चाहिए। 


चन्दौली-सकलडीहा। जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि देकर किसानों की मदद कर रहे हैं वहीं सकलडीहा कोतवाली के चतुर्भुजपुर बाजार में केवाईसी के नाम पर खुलेआम लूट मची हुई है। किसानों से 100 से ₹300 की वसूली की जा रही है, इसे लेकर किसान परेशान है। बावजूद सकलडीहा तहसील के अधिकारी आंख मुंदे हुए हैं।Click here 👉detail news