गोकुल जलाशय को अधिसूचित करने के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आहूत की गई|
बक्सर। जिला पदाधिकारी बक्सर अमन समीर की अध्यक्षता में आर्द्र भूमि (संरक्षण और प्रबंधन) नियम 2017 के तहत गोकुल जलाशय को अधिसूचित करने के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आहूत की गई।
समीक्षा के क्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी-सह-सदस्य सचिव द्वारा बताया गया कि इसरो के द्वारा राष्ट्रीय वेटलैंड तैयार किया गया है, जिसके अंतर्गत बिहार में प्रथम चरण में 100 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल में 115 वेटलैंड को चिन्हित किया गया है एवं बक्सर में गोकुल जलाशय को इस सूची में सम्मिलित किया गया है।
समीक्षा के क्रम में निर्णय लिया गया कि गोकुल जलाशय का सर्वे कराया जाना है इसके लिए अपर समाहर्ता बक्सर की अध्यक्षता में सात सदस्य वाली समिति का गठन किया गया। गठित समिति को निर्देशित किया गया कि उक्त कार्य हेतु पंचायतवार रोस्टर तैयार कर उस अनुरूप कार्य करेंगे। समिति 1 माह में विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन समर्पित करेगी।
बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, वन प्रमंडल पदाधिकारी भोजपुर-सह-बक्सर, जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर, वरीय उप समाहर्ता बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
और भी हैं खबरें ..
राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में जिले के वुशू खिलाड़ियों ने लहराया परचम
बक्सर। ऑल इंडिया इन्टर यूनिवर्सिटी वुशू प्रतियोगिता का आयोजन पंजाब के पटियाला में हुआ। प्रतियोगिता में जिले के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के तीन खिलाड़ियों ने रजत पदक एवं एक खिलाड़ी ने कांस्य पदक प्राप्त कर विश्वविद्यालय के साथ ही जिले का नाम रोशन किया है।Click here 👉detail news