नदाव ट्रैक पर महिला का मिली सिरकटी लाश, जांच में जुटी पुलिस

नदाव ट्रैक पर महिला का मिली सिरकटी लाश, जांच में जुटी पुलिस

पटना-पीडीडीयू रेलखंड पर बक्सर-बरुना रेलवे स्टेशन के नदांव हाल्ट के समीप ट्रैक पर एक 25 वर्षीय युवती की सिर कटी लाश बरामद की गई| 

हत्या या आत्महत्या लोगों में चर्चाओं का बाजार गरम

बक्सर। पटना-पीडीडीयू रेलखंड पर बक्सर-बरुना रेलवे स्टेशन के नदांव हाल्ट के समीप ट्रैक पर एक 25 वर्षीय युवती की सिर कटी लाश बरामद की गई। 

इस महिला के सिर नहीं होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही है हालांकि, नदांव तथा उसके आसपास के गांवों के जो लोग घटना स्थल पर पहुंचे थे उनका कहना है कि यह युवती आसपास के किसी गांव के प्रतीत नहीं हो रही। घटना की जानकारी सुबह लोगों को उस वक्त हुई जब लोग रेलवे लाइन की तरफ गए थे। 

उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना आरपीएफ को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने जीआरपी के सहायता से शव को वहां से हटवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती का शव बरामद होने के बाद इलाके में कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं को आधार मानकर जांच कर रही।

घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए आरपीएफ पोस्ट कमांडर दीपक कुमार ने बताया कि सुबह में यह सूचना मिली थी कि बक्सर-बरुना के बीच नदांव के समीप एक युवती का शव ट्रैक पर पड़ा हुआ है, जिसका सिर नहीं है। सूचना के आधार पर मौके पर जीआरपी की टीम के सहयोग से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा पहचान की कोशिश भी शुरू कर दी गई है। जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया पुलिस मृतका की पहचान करने के साथ-साथ घटना के कारणों की पड़ताल में जुटी हुई है।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

और भी हैं खबरें ..
बक्सर।  मिस्टर नटवर लाल की कहानी सामने आई है, जहां फर्जी तौर पर हस्ताक्षर कर अपने को वही व्यक्ति साबित कर देना उसकी खूबियों में थी। उसने सबकी नजरों के सामने ही भरोसे में लेकर बैंक से 28 लाख 40 हजार रकम निकालकर फरार हो गया। Click here 👉detail news