बक्सर में मिस्टर नटवर लाल की कहानी सामने आई है, जहां फर्जी तौर पर हस्ताक्षर कर अपने को वही व्यक्ति साबित कर देना उसकी खूबियों में थी।
● सिकरौल थाना क्षेत्र के बसमनपुर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने थाने में प्राथमिकी हेतु दिया आवेदन, तकरीबन 21 महिलाएं ठगी की शिकार
बक्सर। मिस्टर नटवर लाल की कहानी सामने आई है, जहां फर्जी तौर पर हस्ताक्षर कर अपने को वही व्यक्ति साबित कर देना उसकी खूबियों में थी। उसने सबकी नजरों के सामने ही भरोसे में लेकर बैंक से 28 लाख 40 हजार रकम निकालकर फरार हो गया।
हुआ यूँ कि जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के बसमनपुर गांव के एक व्यक्ति ने भोले-भाले ग्रामीणों को भरोसे में लेकर उनके नाम पर माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से लगभग 28 लाख 40 हज़ार रुपये का लोन निकलवा लिया और सभी पैसे को अपने भाइयों के व्यापार में लगा दिया।आश्चर्य जनक पहलू तो यह है की ग्रामीणों को उसने यह झांसा दिया था कि लोन के इन पैसों का जो भी ब्याज माइक्रो फाइनेंस कंपनी को देना होगा , उनके साथ ऋण की राशि को भी वह फाइनेंस कंपनी को चुकता करता रहेगा। लेकिन, ऐसा हुआ नहीं और आरोपी फरार हो गया।
उधर, जब किश्त नहीं मिलने के बाद माइक्रो फाइनेंस बैंकों के प्रबंधक उपभोक्ताओं से ऋण चुकाने का दबाव बनाने लगे तो तब पता चला कि उनके साथ ठगी हुयी है। हालाँकि ठगी करने वाले मिस्टर नटवरलाल के खिलाफ सिकरौल थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।
सिकरौल प्रखंड के बेलांव पंचायत के उप मुखिया अजय कुमार पांडेय ने बताया कि उनके गांव के प्रदीप गुप्ता, पिता - चंद्रमा साह ने गांव की कम पढ़ी-लिखी महिलाओं से नावानगर स्थित किसी माइक्रो फायनान्स कंपनी से पैसे निकलवा कर अपने भाई सुनील कुमार गुप्ता, मनलाल साह व मंजीत गुप्ता को दिलवा दिए। पहले तो कुछ दिन उसने ऋण की किश्त चुकाई लेकिन बाद में भाग निकला। जिन ग्रामीण महिलाओं से ठगी हुई है उनकी जीविका मेहनत-मजदूरी से चलती है। ऐसे में उनके लिए यह बहुत बड़ी ठगी है।
थाने में दिए गए अपने आवेदन के साथ ग्रामीणों ने जो तहरीर पुलिस को दी है, उनका नाम यह है -
1-राजमती देवी से नब्बे हजार रुपये2-धनमुखी देवी से तीन लाख रुपये3-धर्मावती देवी से साठ हजार रुपये4-पुष्पा देवी से चार लाख रुपये5-शिवकुमारी देवी से एक लाख साठ हजार रुपये6-अमृता देवी से साठ हजार रुपये7-चिंता देवी से एक लाख पचास हज़ार रुपये8-पूनम देवी से पचास हज़ार रुपये9- कौशल्या देवी एक लाख रुपये10-निरंजन देवी से एक लाख साठ हजार रुपये11- राम नंदी देवी से दो लाख रुपये12- कमलावती देवी से अस्सी हजार रुपये13- सीमा देवी से दो लाख रुपये14-सोनापति देवी से दो लाख रुपये15- धनवंतिया देवी से दो लाख रुपये16-मीना कुंवर से दो लाख बीस हज़ार रुपये17-अनीता देवी से तीस हज़ार रुपय,18- धर्मावती देवी से अस्सी हजार रुपये19-सीता देवी से साठ हजार रुपये20-माया देवी से सत्तर हजार रुपये तथा21-शकुंतला देवी से एक लाख पचास हज़ार रुपये का ऋण निकलवाया गया है |
इस तरह के गंभीर मामले के सामने आने के बाद एक तरफ जहां ग्रामीण परेशान है वहीं, गांव में भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। मामले में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस तरह की जानकारी उन्हें भी मिली है। मामले में फिलहाल प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है लेकिन, जांच जारी है।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।
और भी हैं खबरें ..
बक्सर | जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग एवं समाज कल्याण के अन्य कार्यालयों के द्वारा संचालित योजनाओं एवं संबंधित कमेटियों की बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में आहूत की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना एवं कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना की वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रदर्शन की समीक्षा की गई।