राहुल गाँधी ने कहा, हमने मायावती से गठबंधन की इच्छा जताई , पर उनका जवाब नहीं आया

राहुल गाँधी ने कहा, हमने मायावती से गठबंधन की इच्छा जताई , पर उनका जवाब नहीं आया

 राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी ने मायावती को उत्तर प्रदेश में गठबंधन करने और मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनने की पेशकश की थी, उन्होंने बात तक नहीं की |

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, file photo.
नई दिल्ली।  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती को उत्तर प्रदेश में गठबंधन करने और मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने बात तक नहीं की। 

वे दिल्ली में आयोजित एक किताब के विमोचन कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। राहुल गांधी ने दावा किया कि, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI), प्रवर्तन निदेशालय (ED) और ‘पेगासस’ के जरिये बनाये जा रहे दबाव के चलते मायावती दलितों की आवाज के लिए नहीं लड़ रहीं और भाजपा को खुला रास्ता दे दिया है। 

राहुल गांधी ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी और कांग्रेस नेता के. राजू की पुस्तक ‘द दलित ट्रूथ: द बैटल्स फॉर रियलाइजिंग आंबेडकर्स विजन’ के विमोचन पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और केंद्र सरकार पर सवाल भी उठाए। राहुल गांधी ने कहा, 'हमें संविधान को बचाना पड़ेगा। संविधान को बचाने के लिए हमें संस्थानों की रक्षा करनी पड़ेगी। आज सभी संस्थान आरएसएस के नियंत्रण में हैं।'

 इस दौरान राहुल ने कहा कि उन्हें सत्ता में विपक्ष नहीं है। उन्होंने कहा, 'यहां नेता हैं, जो सत्ता के पीछे लगे हुए हैं। वे हमेशा सत्ता हासिल करने के बारे में सोचते रहते हैं। अब उसमें मेरी एक परेशानी आ गई, मैं सत्ता के एकदम बीच में पैदा हुआ हूँ , लेकिन सच कहता हूं मुझे इसमें दिलचस्पी नहीं है। इसके बजाए मैं देश को समझने की कोशिश करता हूं।'

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें

और भी हैं खबरें ..
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने चुनाव में राजनीतिक दलों के चंदे की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के दावे के साथ लागू किए गए चुनावी बॉण्ड पर चिंता व्यक्त की है। इसके साथ ही उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय में इसकी सुनवाई शुरू होने को लेकर उम्मीद भी जताई है। 

मायावती ने कहा है कि चुनावी बॉण्ड से धनबल के खेल को और ज्यादा हवा मिल रही है। बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट करके लिखा कि कारपोरेट जगत व धन्नासेठों के धनबल के प्रभाव ने देश में चुनावी संघर्षों में गहरी अनैतिकता व असमानता की खाई तथा लेवल प्लेइंग फील्ड खत्म करके यहाँ लोकतंत्र एवं लोगों का बहुत उपहास बनाया हुआ है। 

युवाओं को मोबाइल छोड़ खेल पर देना चाहिए समय : अनिरुद्ध सिंह

चंदौली, सकलडीहा। तहसील क्षेत्र के बरठीं गांव में बृहस्पतिवार की देर शाम को बीपीएल प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट मैच का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया था।

 जिसमे बतौर मुख्य अतिथि सीओ अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि देश व प्रदेश के युवा पीढ़ी को मोबाइल फोन पर दिनभर चैटिंग या गेम खेलने की जगह खेल कूद पर समय देना चाहिए। जिससे कि गांव,जिला,प्रदेश के साथ देश का भी नाम रोशन करना चाहिए तब जाकर अच्छा युवा बन पाएंगे।Click here 👉detail news