पाकिस्तान जेल में बंद छवि मुसहर 12 वर्षो बाद घर पहुंचा, बेटे को जिंदा देख फफक कर रोने लगी मां

पाकिस्तान जेल में बंद छवि मुसहर 12 वर्षो बाद घर पहुंचा, बेटे को जिंदा देख फफक कर रोने लगी मां

12 वर्षों से लापता चौसा के छवि मुसहर को पाकिस्तान जेल से रिहाई के बाद अधिकारियों की टीम मुफस्सिल थाने पहुंच छवि को थानाध्यक्ष के हवाले किया गया |

बक्सर। 12 वर्षों से लापता बिहार के  बक्सर जिले के चौसा का छवि मुसहर पाकिस्तान जेल से रिहा के बाद मंगलवार को अधिकारियों की टीम मुफस्सिल थाने पहुंच छवि को थानाध्यक्ष के हवाले किया गया | 

इसकी खबर ख़िलाफ़तपुर पहुंचते ही छवि के परिजन दौड़े-दौड़े थाने पहुंचे। थाने में शांत मुद्रा में बैठा छवि अपनों को देखते ही चहक उठा। वह सभी बड़ों को पहचान कर पुकारा, वहीं मां विरती देवी बेटे को देखते ही फफककर रोने लगी। बेटे से लिपट कर कभी आंचल से उसका चेहरा सहलाती तो कभी अपनी आंखों से निकलते आंसुओं को पोंछती


उस समय मां-बेटे के मिलन का वह भावुक क्षण वहां खड़े सभी लोगों को रूवासा कर दिया। बाद में पहुंचा बड़ा भाई रवि भी गले लग जोर-जोर से रोने लगा। परिजन थाने पर ही उसको खाने-पीने की चीज लाये, जहा मां ने अपने हाथों से लाल को वर्षों बाद खिलाई।

 इससे पहले पाकिस्तान जेल में होने की सूचना पर मीडिया के समक्ष इच्छा जाहिर की थी कि वह अपने बेटे को मरने से पहले देख ले, उसकी इच्छा भगवान ने पूरी कर दी। अपने सामने अपने लाल को देख मन ही मन फुले नहीं समाती। उसको देखने के लिए बस्ती और आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।


गांव में उत्सव जैसा माहौल है। मां वृति देवी ने बताया कि बेटे के लौटने पर काफी खुश है। जिस बेटे से मिलने की आस छोड़ दी थी, मरा हुआ समझ श्राद्धकर्म कर दिया था। जब पता चला कि वह पकिस्तान की जेल में है, तो कुलदेवता से लौटने की मन्नत मांगी थी, जो आज पूरी हो गई है। इसलिए आज कुलदेवी का पूजा पाठ किया गया।

 वही देर दोपहर में जिला प्रशासन के निर्देश पर सीओ वृज बिहारी प्रसाद व बीडीओ मो असलम व थाने एस आई द्वारा परिजनों को बकायदा सुरक्षित सौंपा गया। वहीं पूर्व जिप सदस्य ने छवि को गमछे व बुके दे सम्मानित किया। वही घर पहुंचते ही बस्ती में खुशी का माहौल बन गया। जहा नाच-गाने के साथ सभी मिलकर जश्न मनाए। छवि की अभी भी दिमागी हालात ठीक नही, हालांकि, अपनो को देख वह काफी खुश दिखा छवि की दिमांगी हालत अब कुछ ठीक नहीं रहा, हालांकि, अपनों को देख वह काफी खुश दिखा। पूछने पर वह कुछ ठीक-ठाक नहीं बता पा रहा है। हर किसी से वह एक ही बात बताता रहा वह तीन साल जेल में रहा है।
 

वह घर से आरा ससुराल जाने के लिए निकला था। लेकिन, गलत ट्रेन पकड़ लिया और उसके बाद वह कैसे पाकिस्तान पहुंचा उसे कुछ मालूम नही। फिर सिपाही पकड़ लिए और जेल में बंद कर दिए। पूछ रहे थे कि कहां से आया है,  तो हमने बताया कि ससुराल जा रहे थे, इधर आ गए। वह अपना नाम पता ही बता पाता। 

छवि ने बताया कि पाकिस्तान की जेल में पिटाई करते उसके बाद रोज खाना देते थे। रोज खाना खाते और सो जाते थे। खाना में रोटी-दाल और मुर्गा-भात देते थे। कभी-कभी भूखा भी रख देते। वहीं छवि से पूछने पर बताया कि यह से जाने के बाद कहा जाओगे तो बीबी से मिलने की बात बताई। हालांकि, उसे नहीं पता कि गायब होने के बाद बीवी ने दूसरी शादी कर अपना घर बसा लिया है। परिजनों द्वारा बताया गया कि अब लौट आया है तो इसकी भी दूसरी शादी करायी जाएगी।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें

और भी हैं खबरें ..


चौसा (बक्सर) । ईसापुर बाजार में एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में विगत रात्रि गैस रिसाव से आग लग गई। जिसमें 70 हजार नगदी समेत लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गए। घटना के कारण गैस सिलिंडर में रिसाव बताया गया। Click here 👉detail news