गैस रिसाव से दुकान में लगी आग, नगद समेत लाखों के फर्नीचर व अन्य सामग्री जलकर खाक

गैस रिसाव से दुकान में लगी आग, नगद समेत लाखों के फर्नीचर व अन्य सामग्री जलकर खाक

ईसापुर बाजार में एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में विगत रात्रि गैस रिसाव से आग लग गई, जिसमें 70 हजार नगदी समेत लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गए | घटना के कारण गैस सिलिंडर में रिसाव बताया गया | 

लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख, फोटो-PNP
चौसा (बक्सर) । ईसापुर बाजार में एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में विगत रात्रि गैस रिसाव से आग लग गई। जिसमें 70 हजार नगदी समेत लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गए। घटना के कारण गैस सिलिंडर में रिसाव बताया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार दुकान के बगल में ही मो.शाहिद खाना बना रहे थे तभी, अचानक गैस के रिसाव होने पर आग लग गई। आग लगते ही वह अपनी जान बचाने के लिए घर से बाहर निकल पड़े। जहा आग की लपटों को देखकर वह चिल्लाना शुरू दिए। तब तक आग की लपटों ने बर्तन की दुकान में भी आग पकड़ लिया। 

आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने समरसेबल चालू कर आग बुझाने का काम शुरू किया। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया। मगर दुकान में रखा गया नगदी सहित फर्नीचर एवं अन्य कीमती सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया। घटना के बाद गुरुवार को पीड़ित ने लिखित आवेदन देकर मुआवजा राशि की मांग की है। घटना के बाद पहुंचे चौसा सीओ बृज बिहारी प्रसाद, जिला पार्षद सदस्य पूजा कुमारी ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें

और भी हैं खबरें ..

चौसा (बक्सर) । थाना क्षेत्र के सिसराढ़ गांव में फरार शराब माफिया के घर को न्यायलय के निर्देश पर गुरुवार को पुलिस ने कुर्की जब्ती किया गया। जिसको लेकर ग्रामीणों में चर्चा का विषय रहा। वही दूसरे आरोपी अहियापुर के शराब माफिया विकास सिंह यादव ने डर से पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।


बक्सर। जिला पदाधिकारी बक्सर अमन समीर की अध्यक्षता में आर्द्र भूमि (संरक्षण और प्रबंधन) नियम 2017 के तहत गोकुल जलाशय को अधिसूचित करने के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आहूत की गई।

समीक्षा के क्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी-सह-सदस्य सचिव द्वारा बताया गया कि इसरो के द्वारा राष्ट्रीय वेटलैंड तैयार किया गया है, जिसके अंतर्गत बिहार में प्रथम चरण में 100 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल में 115 वेटलैंड को चिन्हित किया गया है एवं बक्सर में गोकुल जलाशय को इस सूची में सम्मिलित किया गया है।Click here 👉detail news