डेढ़ साल से गायब दो सरकारी डॉक्टरों पर निलंबन की कार्रवाई

डेढ़ साल से गायब दो सरकारी डॉक्टरों पर निलंबन की कार्रवाई

जौनपुर जिला अस्पताल के दो डॉक्टरों को पिछले डेढ़ साल से बिना सूचना के गायब रहने के आरोप में निलंबित कर दिया है|


जौनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर जिला अस्पताल के दो डॉक्टरों को पिछले डेढ़ साल से बिना सूचना के गायब रहने के आरोप में निलंबित कर दिया है।

 जौनपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ एके शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि अस्पताल के दो चिकित्सक डॉ. डीपी सिंह और डॉ. सत्येंद्र कौशल बिना किसी सूचना के लगभग डेढ़ साल से ड्यूटी पर नहीं पहुंच रहे हैं। इसके लिए उन दोनों चिकित्सकों को कई बार पत्र भी लिखा गया, इसके बाद भी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे।

 इनके अनुपस्थित रहने से स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है। ऐझ मामले को गम्भीरता से लेते हुए विभागीय कार्य में लापरवाही बताते हुए  योगी आदित्यनाथ ने दोनों को निलंबित करने के निर्देश करने के आदेश दे दिए।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।