अगलगी से नगदी सहित गृहस्थी हुई खाक,भैंस झुलसी

अगलगी से नगदी सहित गृहस्थी हुई खाक,भैंस झुलसी

चिलबिली गांव में अज्ञात कारणों से आग लगने से रमाशंकर बिन्द का रिहायशी मड़ई जलकर राख हो गया|

भैंस भी झुलस गई, Photo-PNP

चंदौली, धीना।   चिलबिली गांव में अज्ञात कारणों से आग लगने से रमाशंकर बिन्द का रिहायशी मड़ई जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर किसी तरह पानी से आग पर काबू पाया गया, बावजूद तब तक 10 हजार नगदी सहित 5 साइकिल व गृहस्थी का सारा सामान बर्बाद हो गया। वही 50 हजार रुपये की कीमती भैंस भी झुलस गई।

चिलबिली गांव निवासी रमाशंकर बिन्द काम के सिलसिले से बाहर गए थे।वही घर की महिलाएं अपने कार्य मे व्यस्त थी।तभी अचानक रिहायशी मड़ई में आग लग गई।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर रिहायशी मड़ई ने रखे सभी सामान में जलाकर बर्बाद कर दिया।आग की लपट बगल के दूसरे मड़ई में लगने से एक भैंस बुरी तरह झुलस गई।

अगलगी से नगदी सहित गृहस्थी हुई खाक, Phot-PNP

ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर किसी तरह भैस को बाहर निकाला।अगलगी से भुक्तभोगी का 10 हजार नगदी, 5 साइकिल, बर्तन, कपड़े आदि सामान जलकर राख हो गए।वही 50 हजार कीमत की एक भैंस बुरी तरह से झुलस गई।सूचना पर धीना थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह व लेखपाल सुभाष ने मौका मुआयना किया। ग्रामीणों ने शासन से गरीब परिवार को अहेतुक राशि दिलवाने की मांग की है।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।