बेहद शर्मनाक: इस राज्य में फ़ीस न चुकाने वाले बच्चे हो रहे दण्डित व अपमानित !

बेहद शर्मनाक: इस राज्य में फ़ीस न चुकाने वाले बच्चे हो रहे दण्डित व अपमानित !

स्कूल किसी न किसी तरह से छात्रों को फीस न देने के चलते दंडित कर रहे हैं। स्कूल उन छात्रों का रिजल्ट रोक रहे हैं ,जो फीस का भुगतान करने में असमर्थ हैं|

सांकेतिक फोटो 
जयपुर, राजस्थान। देश में जब महामारी आयी तब से फीस को लेकर छात्रों और स्कूलों के बीच काफी विवाद होने लगा था। यह आज भी कायम है। स्कूल किसी न किसी तरह से छात्रों को फीस न देने के चलते दंडित कर रहे हैं। स्कूल उन छात्रों का रिजल्ट रोक रहे हैं ,जो फीस का भुगतान करने में असमर्थ हैं और अपने बच्चों को दूसरे स्कूलों में स्थानांतरित करने के लिए कह रहे हैं।

 कई स्कूलों ने फिर से खुलने के बाद अपनी फीस में 25 प्रतिशत की वृद्धि की है और ड्रेस भी बदल दी है और परिवहन शुल्क दोगुना कर दिया है। राजस्थान के अभिभावक एकता आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य सरकार ने अभी तक ऐसे किसी भी स्कूल के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पहला उदाहरण एक लड़की का दिया जा सकता है, जिसका हाल ही में एक स्कूल शिक्षक द्वारा फीस का भुगतान न करने पर हाथ तोड़ दिया गया था। 

शिक्षक ने स्कूल खत्म होने के बाद लड़की को रोका और उसके हाथ को इतनी जोर से घुमाया कि वह टूट गया। उसके पिता बादल ने कहा कि उसने अपनी 10 साल की बेटी शिवानी पांचाल की तीन महीने को छोड़कर पूरी फीस जमा कर दी। तब भी स्कूल ने छात्रा को प्रताड़ित करना जारी रखा।

Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें

और भी हैं खबरें ..

बक्सर। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस ने बताया कि निदेशक आईसीडीएस निदेशालय बिहार पटना के पत्रांक 5943, दिनांक 28 दिसंबर 2018 एवं जिला पदाधिकारी बक्सर द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में ग्रीष्म काल प्रारंभ होने पर जिला में भीषण गर्मी एवं लू के मद्देनजर आंगनबाड़ी केंद्र संचालन अवधि का निर्धारण अगले आदेश तक पूर्वाहन 7:00 बजे से पूर्वाहन 11:00 बजे तक किया गया है।