UP : लखनऊ में 2 KM तक बदमाशों की फायरिंग, कार में लगी गोली, भीड़ के बीच कार रोक बचाई जान

UP : लखनऊ में 2 KM तक बदमाशों की फायरिंग, कार में लगी गोली, भीड़ के बीच कार रोक बचाई जान

सरेराह 5 बाइक पर सवार बदमाशों ने कार सवार युवकों का दो किमी तक पीछा करते हुए उन पर गोली चलायी। इस फायरिंग के बीच कार में छह युवक सवार थे, हमलावरों की संख्या 10-12 थी| 

कार में सवार एक युवक अभिषेक सिंह,Photo- PNP

लखनऊ| राजधानीसे एक बड़ी खबर सामने आयी है। सरेराह 5 बाइक पर सवार बदमाशों ने कार सवार युवकों का दो किमी तक पीछा करते हुए उन पर गोली चलायी। इस फायरिंग के बीच कार में छह युवक थे, जबकि पांच बाइक से हमलावर की संख्या 10-12 के करीब बताई गयी है। बदमाशों के फायरिंग में एक गोली कार में लगी, जबकि एक गोली कार सवार के नजदीक से निकल गई। यह वारदात रविवार की शाम इटौंजा के नीलांश वॉटर पास की बताई जा रही है।

खबर है कि बदमाशों की डर से भागते हुए कार सवार जैसे-तैसे बचते हुए कार को टेढ़ी पुलिया तक पहुंचे। फिर वहां भीड़ को देखकर युवकों ने कार रोक दी। टेढ़ी पुलिया पर भीड़ देख हमलावर बदमाश वहां से भाग गए। इसके बाद तुरंत कार सवार युवकों ने इसकी पुलिस को सूचना दी।

कार में सवार एक युवक अभिषेक सिंह का कहना था कि वह अपने 5 दोस्तों के साथ निलांश वाटर पार्क गए हुए थे। दोपहर बाद करीब 4 बजे वो लौट रहे थे। तभी इटौंजा से ही बदमाशों ने उनका पीछा शुरू कर दिया। बदमाशों ने पहले चलती बाइक से ही कार को लात मारकर रोकने की असफल प्रयास किये। अभिषेक की मानें तो उसने बदमाशों को देखकर अपनी कार की स्पीड तेज कर दी। वे हाइवे पर कार को लहराते हुए भाग रहे थे, ताकि बदमाशों को पास न मिल पाए, बावजूद आईआईएम मोड़ पर बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक किया और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।

टेढ़ी पुलिया पर भीड़ में रुकने से बच गयी जान 

पीड़ित अभिषेक ने बताया कि करीब 10 राउंड फायरिंग के बाद उन्हें लगा कि उनकी जान नहीं बचेगी। वो सड़क से गुजरते समय पुलिस पर नजर दौड़ा रहे थे ताकि  उनके पास रुककर जान को बचा लें। लेकिन, कहीं भी पुलिस नजर नहीं आई। जबकि इस बिच बड़े बड़े 3-4 चौराहे भी पड़े, लेकिन कहीं पुलिस डीटी पर नहीं दिखी। जान बचाने के लिए वे तेजी से कार दौड़ाते हुए टेढ़ी पुलिया चौराहे पर तक पहुंचे। फिर पब्लिक के बीच कार को रोक दिए तब बदमाश वापस लौट गए। 
ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, PHoto- PNP

ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा, पुलिस को अलर्ट व रोड पर रहने के थे निर्देश 

 ADCP नार्थ प्राची सिंह कहते है कि यह घटना पुराणी रंजिश लगती है। वैसे फायरिंग करने वालों की पहचान कर ली गई है। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगा दी गईं हैं। हनुमान जयंती पर दिल्ली में हुए विवाद को देखते हुए लखनऊ पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। इस घटना के बाद ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस को अलर्ट और रोड पर रहने के निर्देश दिए।  

Purvanchal News Print  की यह खबर आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें।

और भी हैं खबरे ...

संतकबीर नगर में बुजुर्ग पिता की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या

संत कबीर नगर। यूपी के संत कबीर नगर में  बाप बेटे के रिश्ते को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आयी है।  जिले के महुली क्षेत्र मेंएक बेटे ने सम्पति के लिए बुजुर्ग पिता को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।  यह घटना शनिवार की पूर्वाह्न ११ बजे की बताई गयी है।


प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा क्षेत्र में शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर सर्राफा कारोबारी से आभूषणों से भराभरा बैग  छीनने का प्रयास किया। कारोबारी द्वारा उसका विरोध करने पर व्यवसायी के पैर में गोली मार कर घायल कर दिए।  Click here 👉detail news