शिवपाल यादव ने भंग कीं प्रसपा की सभी प्रादेशिक व राष्ट्रीय कमेटियां, भगवाधारी होने का संकेत बढ़ा !

शिवपाल यादव ने भंग कीं प्रसपा की सभी प्रादेशिक व राष्ट्रीय कमेटियां, भगवाधारी होने का संकेत बढ़ा !

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने तत्काल प्रभाव से पार्टी के अपने सभी राष्ट्रीय और प्रान्तीय इकाइयों को भंग कर दिया है |
प्रसपा की सभी कमेटियां भंग, Photo-PNP
लखनऊ | भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों के बीच प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव का एक बड़ा फैसला सामने आया है। खबर है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने तत्काल प्रभाव से पार्टी के अपने सभी राष्ट्रीय और प्रान्तीय इकाइयों को भंग कर दिया है। इस आदेश के साथ ही सभी पदाधिकारियों के पद खत्म हो गए हैं।

इस मामले में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव की तरफ से  कहा गया है कि जल्द ही इस संबंध में नया फैसला सामने आएगा।  उसके बाद ही आगे की रणनीति बनाई जाएगी| 


बता दें कि अबकी बार विधानसभा चुनाव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। चुनाव के रिजल्ट के बाद से शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के संबंधों में फिर से कडुवाहट आने लगी है।

इस स्थिति में शिवपाल यादव की तरफ से अपनी पार्टी के सभी इकाईयों को भंग करने को महत्वपूर्ण बताय जा रहा है। क्योंकि इस बीच शिवपाल यादव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर चुके हैं, ऐसे में संगठन को भंग करने के इस निर्देश को लेकर चर्चाओं बाजार गर्म हो गया है।  सभी कमेटियों के भांग किये जाने को शिवपाल यादव के अगले राजनीतिक कदम की शुरुआत के तौर पर माना जा रहा है। शिवपाल ने बीते दिनों कहा था कि वह 'उचित समय' जल्द आने वाला है, जिसका सभी को इंतजार है।

शिवपाल ने कहा था, धर्म और राजनीति दोनों में लागू होती है यह नीति

शिवपाल सिंह यादव ने इटावा के ताखा ब्लाक में एक गांव में चल रही भागवत में कहा था कि जब व्यक्ति अपने और पराये की पहचान भूल जाता है, तब घर में महाभारत होती है। उन्होंने कहा कि धर्म और राजनीति दोनों में यह नीति लागू होती है। साइकिल चुनाव चिह्न से लड़ने वाले प्रत्याशियों में उनकी सबसे बड़ी जीत हुई है।
Purvanchal News Print की यह खबर आपको को कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। खबर टॉपिक को अपना सुझाव दें

और भी हैं खबरें ..


लखनऊ। योगी के मंत्री सप्ताह के वीकेंड पर जनपदों में रात्रि विश्राम करने के साथ सरकार की योजनाओं को ग्राउंड जीरो पर अमलीजामा पहनाने का काम करेंगे।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के नवगठित योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में लोक कल्याण के लक्ष्य को साधने के लिए अगले 5 साल में जमीनी स्तर पर काम करने का रोड मैप बनाकर ग्राउंड जीरो पर उतरने का फैसला कर ली है।


चंदौली । केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री, भारत सरकार पंकज चौधरी की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रम/नीति आयोग एवं जल जीवन मिशन से संबंधित बिंदुओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई|

 उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मा0 मंत्री जी ने कहा कि नीति आयोग द्वारा घोषित जनपदों में  चंदौली आकांक्षात्मक जनपद है। आकांक्षी जनपदों के लिए नीति आयोग द्वारा बनाए गए विभिन्न मानकों पर तेजी से कार्य करते हुए अच्छी प्रगति लाया जाना आवश्यक है। स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर आदि क्षेत्रों में मानक के अनुसार प्रगति अपेक्षित है। 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अब सुशासन की नयी परिभाषा गढ़ी  जाने लगी है।  सरकार में शामिल मंत्रियों को हमेशा अपने साथ लैपटॉप लेकर चलना पड़ेगा। हर दिन आकड़ों के हिसाब से काम को दिखाना पड़ेगा।  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों को मिलाकर इन्हें 10 सेक्टर में बांट रखा है। विभागों को पांच साल की नहीं बल्कि 100 दिन की कार्ययोजना बनानी पड़ेगी। इसमें रोजगार सृजन और तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करते नवोन्वेषी कायम करने होंगे। 100 दिन की कार्ययोजना की बुधवार से शुरुआत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष मंत्रियों को अपने विभागों की कार्ययोजना पेश करनी पड़ी। नौकरशाह दूर बैठकर सिर्फ प्रजेंटेंशन देखते रहेंगें । Click here 👉detail news